कलेक्ट्रेट गैंग रेप का जोड़
कलेक्ट्रेट गैंग रेप का जोड़ वहीं न्यायालय में खड़े जीतेंद्र व निक्कू को देखकर बोली कि यह घटना शामिल था. महिला पुलिस ने पूरा बयान लिया था. बता दें कि पश्चिम बंगाल की रहने वाली 16 किशोरी, जो लुधियाना से मुजफ्फरपुर के रास्ते सीतामढ़ी जा रही थी. चार जनवरी की रात स्टेशन पर उतरने के […]
कलेक्ट्रेट गैंग रेप का जोड़ वहीं न्यायालय में खड़े जीतेंद्र व निक्कू को देखकर बोली कि यह घटना शामिल था. महिला पुलिस ने पूरा बयान लिया था. बता दें कि पश्चिम बंगाल की रहने वाली 16 किशोरी, जो लुधियाना से मुजफ्फरपुर के रास्ते सीतामढ़ी जा रही थी. चार जनवरी की रात स्टेशन पर उतरने के बाद अपने जीजा के दोस्त के साथ लौट रही थी. जहां पर स्टेशन के बाहर पांच आदमियों ने ने विनोद के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद मुझे बंधक बनाकर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित आपदा प्रबंधन विभाग के कक्ष में ले जाकर दुष्कर्म किया था.इसके बाद पुलिस ने एडीएम आपदा प्रबंधन के बोलेरो ड्राइवर, बेगुसराय के मंसूरचक निवासी जितंेद्र पासवान, पूर्वी चंपारण के फेनहारा निवासी निक्कू कुमार, अहियापुर थाना के कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी विकास तिवारी एवं ड्राईवर जितेंद्र के दोस्त गौतम झा एवं कुढ़नी थाना क्षेत्र के मघौल निवासी के रुप में आरोपियों को चिह्नित किया था. इसके बाद पुलिस के दबिश के बाद आरोपी जीतेंद्र पासवान, निक्कू कुमार, विकास तिवारी, गौतम झा ने पाक्सो की अदालत में सर्मपण किया था. वहीं मधौल निवासी एक आरोपी ने जीआरपी के सामने सर्मपण किया था, जिसे न्यायालय ने नाबालिग देखते हुए बाल सुधार गृह भेज दिया था.