एसएसपी व एसडीओ ने सड़क पर जमी भीड़ को हटवाया
एसएसपी व एसडीओ ने सड़क पर जमी भीड़ को हटवायाफोटो दीपक 37 व 39संवाददाता, मुजफ्फरपुर : नामांकन के दूसरे दिन प्रत्याशियों के समर्थकों को अंदर नहीं घुसने दिया गया तो वे समाहरणालय के गेट के दोनों ओर मुख्य सड़क पर ही जमा हो गये, इस कारण वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई. इसी दरम्यान […]
एसएसपी व एसडीओ ने सड़क पर जमी भीड़ को हटवायाफोटो दीपक 37 व 39संवाददाता, मुजफ्फरपुर : नामांकन के दूसरे दिन प्रत्याशियों के समर्थकों को अंदर नहीं घुसने दिया गया तो वे समाहरणालय के गेट के दोनों ओर मुख्य सड़क पर ही जमा हो गये, इस कारण वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई. इसी दरम्यान एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार समाहरणालय परिसर का निरीक्षण करते हुए बाहर निकले, तो देखा की प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय में दर्जनों की संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक जमे थे. जिन्हें हरकाते हुए कार्यालय से बाहर निकलवाया. तो समर्थक रोड की ओर जमा हो गये. तभी कंपनीबाग की ओर से एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा पहुंचे. इसके बाद आदेश मिलते ही गेट के बाहर तैनात पुलिस के जवानों ने सड़क पर अनावश्यक रूप से खड़े प्रत्याशियों के समर्थकों को वहां से खदेड़ा. तब जाकर धीरे-धीरे कंपनीबाग रोड का ट्रैफिक चालू हुआ.