राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर न्यायालय में दाखिल किया वाद
राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर न्यायालय में दाखिल किया वाद मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी आचार्य चंद्र किशोर ने राष्ट्रध्वज के अपमान किए जाने को लेकर सीजेएम सुष्मा त्रिवेदी के न्यायालय में मामला दर्ज कराया है, जिसमें यूनाईटेड क्रिश्चियन प्रेयर फॉर इंडिया के सदस्य व काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित सेंट फ्रांसिस […]
राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर न्यायालय में दाखिल किया वाद मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी आचार्य चंद्र किशोर ने राष्ट्रध्वज के अपमान किए जाने को लेकर सीजेएम सुष्मा त्रिवेदी के न्यायालय में मामला दर्ज कराया है, जिसमें यूनाईटेड क्रिश्चियन प्रेयर फॉर इंडिया के सदस्य व काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित सेंट फ्रांसिस आसिसी चर्च कैंपस लेनिन चौक निवासी फादर मैथ्यू , पास्टर जगदीश मसीहा, एनबी थापा समेत नौ लोगों को सुनवाई हेतु एसीएजेएम रामचंद्र प्रसाद के न्यायालय में भेजा है. वादी आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने आरोप लगाया है कि दो अक्टूबर 2015 की सुबह अपने आवास पर समाचार पत्र पढ़ रहा था. इस दौरान देखा कि संत फ्रांसिस चर्च में प्रार्थना सभा संस्कृति कार्यक्रम का चित्र सहित नृत्य प्रस्तुत करती छात्राओं की खबर छपी थी, जिसमें नृत्य करती छात्राओं के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के ऊपर क्रास का चिन्ह दर्शाया गया था. जिसमें राष्ट्रीय ध्वज के तस्वीर को बदलकर प्रस्तुत किया गया था, जो राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है. इसमें मेरे राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुंचा है.