रोटरी आम्रपाली का 7वां स्थापना दिवस मना
रोटरी आम्रपाली का 7वां स्थापना दिवस मनाफोटो दीपक 60 नंबरसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : रोटरी आम्रपाली मुजफ्फरपुर का 7वां स्थापना दिवस गुरुवार को मुजफ्फरपुर क्लब में धूम-धाम से मनाया गया. मौके पर चार्टर प्रेसिडेंट डॉ रामजी प्रसाद, डॉ जेपी सिंह व सुवीर चटर्जी ने केक काटा. इस दौरान 30 साल से अधिक समय से रोटरी में योगदान […]
रोटरी आम्रपाली का 7वां स्थापना दिवस मनाफोटो दीपक 60 नंबरसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : रोटरी आम्रपाली मुजफ्फरपुर का 7वां स्थापना दिवस गुरुवार को मुजफ्फरपुर क्लब में धूम-धाम से मनाया गया. मौके पर चार्टर प्रेसिडेंट डॉ रामजी प्रसाद, डॉ जेपी सिंह व सुवीर चटर्जी ने केक काटा. इस दौरान 30 साल से अधिक समय से रोटरी में योगदान देने वाले लोग डॉ जेपी सिंह, उमा शंकर कहनानी, राम अवतार बजाज, एचएल गुप्ता, डॉ रामजी प्रसाद को सम्मानित किया गया. वहीं अध्यक्ष डॉ प्रवीण चंद्रा ने चार्टर दिवस पर सभी को बधाई देते हुए सेवा कार्य के लिए प्रेरित किया. सचिव डॉ शोभना चंद्रा ने अतिथियों का स्वागत किया व सभी सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी. मौके पर डॉ राम गोपाल जैन, जीतेंद्र प्रसाद, डॉ संजय पंकज, अवधेश शाही, डॉ पल्लवी सिन्हा, डॉ स्मिता सिंह, डॉ विनोद कुमार, ई ऋतेश अनुपम, फैज अहमद फैज आदि मौजूद थे.