अपने ही बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोप में जवान गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर. राजस्थान से चुनाव कराने आये राजस्थान रायफल के जवान हरि राम को अपनी ही बेटी के दुष्कर्म के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है. हरि राम को राजस्थान के चूरु महिला थाना की पुलिस ने कांटी के छपरा स्थित हरि सिंह उच्च विद्यालय से अपनी गिरफ्त में ले लिया है. जवान पर […]
मुजफ्फरपुर. राजस्थान से चुनाव कराने आये राजस्थान रायफल के जवान हरि राम को अपनी ही बेटी के दुष्कर्म के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है. हरि राम को राजस्थान के चूरु महिला थाना की पुलिस ने कांटी के छपरा स्थित हरि सिंह उच्च विद्यालय से अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
जवान पर उसकी बेटी ने राजस्थान के चूरु महिला थाना में पोस्कों एक्ट के तहत दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. कांटी थाना पहुंचे एएसआइ एम एस विक्का के अनुसार जवान हरि राम के 14 वर्षीय नाबालिक बेटी ने गत 5 अक्तूबर को उस पर दुष्कर्म करने आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद जवान हरि राम को पर विभागीय कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद उसे गिरफ्तार करने के लिये महिला थाने से एएसआइ को भेजा गया. जवान चुनाव कराने के लिये 26 सितंबर को राजस्थान से मुजफ्फरपुर आया था.
एसआइ ने बताया कि करीब 14 साल पहले जवान को अपनी पत्नी से विवाद हो गया था जिसके बाद पति पतनी अलग हो गये. जिस दोनों अलग हुए थे. उसनकी बच्ची की उम्र चार साल थी. उसकी मां ने बच्ची को राजस्थान स्थित एक अनाथालय में डाल दिया. जिसके बाद बच्ची की उम्र बढ़ती गयी और हरि राम उससे मिलने जाता रहा. इसी बीच हरि राम अपनी बच्ची के साथ दुष्कर्म करता रहा. अंत में बच्ची ने इस घटना की जानकारी अपनी मां को दी. जिसके बाद मां ने बच्ची के साथ चूरु थाना पहुंच दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करा दी.