मुजफ्फरपुर: शहर में पहली बार बोलेरो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुये हैं. फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने चोरों को दबोचने की रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है. मामला शहर की दवा मंडी जूरन छपरा के रोड नंबर-चार से जुड़ा है.
इसी रोड पर आइजी आवास भी है. इसी के रहनेवाले रवि शंकर श्रीवास्तव की बोलेरो शुक्रवार की रात चार चोरों ने उड़ा ली. थाने में दिये आवेदन में रविशंकर ने लिखा है, रोज की तरह शुक्रवार की रात भी उनकी बोलरो (बीआर-06पीए-1639) जो एंबुलेंस में चलती है, काम के बाद रात में घर के पास खड़ी थी. दो बजे रात में मैं जब घर से बाहर आया तो देखा गाड़ी नहीं है. इसके बाद मैंने गाड़ी की खोज शुरू की, लेकिन पता नहीं चला.
इसके बाद रवि शंकर ने रात लगभग चार बजे मामले की सूचना ब्रह्मपुरा पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई, लेकिन गाड़ी का पता नहीं चला. नगर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद शनिवार की रात लगभग आठ बजे जांच के लिए रवि शंकर के घर पहुंचे. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को देखा, जिसमें चार नजर आये हैं. ये ही लोग बोलेरो को ढकेल कर ले जा रहे थे. नगर डीएसपी ने कहा, फुटेज के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
लाइनर दे रहा था जानकारी
सीसीटीवी में जो फुटेज कैद हुआ है. उसके मुताबिक रवि शंकर श्रीवास्तव की गाड़ी चोरी करने के लिए चार चोर 1.40 मिनट पर उनके घर के पास पहुंचे. रवि की दीपक मेडिसिन नाम की दुकान भी घर के निचले तल्ले पर है. इसी में ऊपरी तल्ले पर रवि रहते हैं. रवि ने सुरक्षा की लिहाज के दुकान व घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा है. यहां पास में एक डॉक्टर का मकान है. उनके यहां भी सीसीटीवी लगा है.
रवि शंकर बताते हैं, जिस तरह से चोरी हुई है, उससे लगता है. सीसीटीवी की बात चोरों को शायद नहीं मालूम थी, लेकिन लाइनर को इसकी जानकारी थी. वह सड़क के उस पार से ही इशारे कर रहा था. उसी के आधार पर चोर गाड़ी को आगे पीछे कर रहे थे. फुटेज में जो कैद हुआ है. उसके मुताबिक चोरी के लिए पहुंचे चोरों ने पहले रवि की गाड़ी की पहचान की, क्योंकि आसपास में तीन गाड़ियां लगी थीं. चारों में से एक चोर अगड़ाई ले रहा था. इसका स्पष्ट चेहरा फुटेज में आया है. लाइनर जैसे इन्हें बता रहा था, उसी के मुताबिक यह गाड़ी को आगे बढ़ा रहे थे, जब भी कोई इस सड़क से गुजरता तो चोर गाड़ी को छोड़ कर छुप जाते थे. फिर गाड़ी को खीचने लगते थे. कुछ दूर ले जाने के बाद चोरों ने गाड़ी को स्टार्ट किया.