मतदान के लिए सीनियर सिटीजंस करेंगे जागरूक

मतदान के लिए सीनियर सिटीजंस करेंगे जागरूक फोटो- दीपक – कौंसिल कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सीनियर सिटीजंस कौंसिल मुजफ्फरपुर की कार्य समिति की बैठक कौंसिल कार्यालय आम गोला में हुई. इसकी अध्यक्षता केके सिन्हा ने की. बैठक में विकलांंग शिविर का आयोजन, स्मार्ट सिटी तथा आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 12:56 AM

मतदान के लिए सीनियर सिटीजंस करेंगे जागरूक फोटो- दीपक – कौंसिल कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सीनियर सिटीजंस कौंसिल मुजफ्फरपुर की कार्य समिति की बैठक कौंसिल कार्यालय आम गोला में हुई. इसकी अध्यक्षता केके सिन्हा ने की. बैठक में विकलांंग शिविर का आयोजन, स्मार्ट सिटी तथा आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता अभियान पर चर्चा की गयी. महामंत्री त्रिलोकी प्रसाद वर्मा ने कहा कि आगामी 26, 27 व 28 नवंबर को स्थानीय रेडक्रॉस सोसायटी के सभागार में विकलांग शिविर लगाया जायेगा. इसके लिए अभी से धन संग्रह अभियान चलाना होगा. सदस्यों को इसके लिए कूपन दिया जाएगा. केके सिंहा ने बताया कि स्मार्ट सिटी के संदर्भ में जिला प्रशासन स्मार्ट सिटी के प्रस्तावित रूप रेखा की मांग सीनियर सिटीजन से की है. ऐसे में वरीय नागरिकों की अगुवाई में हर वार्ड में कमेटी का गठन कर विकास कार्यों का प्रस्ताव प्राप्त किया जाये. जिला स्तर पर कमेटी में सीनियर सिटीजन्स कौंसिल की भागीदारी सुनिश्चित की जाये. 11 नवंबर को जुब्बा सहनी पार्क में स्मार्ट सिटी के होने वाले कार्यक्रम में अध्यक्ष और महामंत्री नामित किए गए हैं. इसके अलावा बताया कि मतदान को लेकर सीनियर सिटीजंस घर घर जाकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे. इस दौरान बैठक में प्रेम कुमार वर्मा, रामनाथ प्र. सिंह, संत कुमार, प्रभात कुमार, डॉ. हरिमोहन शर्मा, रामकृष्ण, एन के सिंहा, रघुवीर सिंह, हीरालाल गुप्ता, कृष्ण रजज, ब्रजकांत शरण, सुमित्रा कुमारी, वीरेंद्र श्रीवास्तव, कुशेश्वर मिश्र, लक्ष्मी ने अपने-अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version