मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली विशुनदत्त मुहल्ला निवासी सचिदानंद तिवारी व मनीष तिवारी ने अपने खेत में गाय चरने से रोका तो रघुनंदन साह उसके बेटे रंजीत साह व 11 अज्ञात लोगों ने उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया. घायल सचिदानंद तिवारी व मनीष तिवारी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
घायल ने मिठनपुरा थाने में लूटपाट व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोर धराया मुजफ्फरपुर. सदर थाना के गश्ती दल ने गश्त के दौरान राम नाथ नामक चोर को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चोर ने अपने साथियों के नाम बताया है. उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सदर थानाध्यक्ष वेदानंद ने बताया कि चोर पताही रोड स्थित एक दुकान का ताला काट रहा था. इसी दौरान गश्त कर रही पुलिस को देख भागने लगा. चोर को भागते देख पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया.