प्रचार रथ पर हुए हमले की निंदा की
प्रचार रथ पर हुए हमले की निंदा कीमुजफ्फरपुर. बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर रविवार को बैठक आयोजित हुई. इसमें साहेबगंज के विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी मो नसीम के प्रचार रथ पर हुए हुमले की निंदा की गई. जिलाध्यक्ष संतलाल राम ने कहा कि अगर प्रचार रथ पर हुए हमले के आरोपियों को जल्द ही […]
प्रचार रथ पर हुए हमले की निंदा कीमुजफ्फरपुर. बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर रविवार को बैठक आयोजित हुई. इसमें साहेबगंज के विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी मो नसीम के प्रचार रथ पर हुए हुमले की निंदा की गई. जिलाध्यक्ष संतलाल राम ने कहा कि अगर प्रचार रथ पर हुए हमले के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो बसपा इसके लिए आंदोलन करेगी. इस दौरान बैठक में अब्दुल वहाब, मो. अहमद अली, मंगल यादव, कृष्ण, काजी मोहम्मद, शाहिद हुसैन आदि मौजूद रहे. मंसूरी समाज चुनाव में करेगा नोटा का प्रयोगमुजफ्फरपुर. बिहार प्रदेश मंसूरी समाज की बैठक रविवार को मझौली खेतल में अधिवक्ता एम हसन शेरू के आवास पर हुई. वक्ताओं ने कहा, अब तक सभी पार्टियों ने मंसूरी समाज को छलने का काम किया है. मौके पर इस बार विधानसभा चुनाव में नोटा का प्रयोग करने का निर्णय लिया गया. बैठक में फिरोज आलम, महमूद आलम, मशहूर हसन मंसूरी, निसार अहमद मंसूरी, मुमताज अलम मंसूरी, किफायत मंसूरी, जहीर मंसूरी, अमानत मंसूरी, साजिद मंसूरी आदि थे.