फूट डालकर वेतन नर्धिारण बाधित करने की साजिश

फूट डालकर वेतन निर्धारण बाधित करने की साजिश -परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने लगाया आरोप संवाददाता, मुजफ्फरपुर नियोजित शिक्षकों में फूट डालकर वेतनमान निर्धारण कार्य को बाधित करने की साजिश रची जा रही है. इससे नियोजित शिक्षकों को सावधान रहने की जरूरत है. यह बातें रविवार को शिवपुरी स्थित परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 9:09 PM

फूट डालकर वेतन निर्धारण बाधित करने की साजिश -परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने लगाया आरोप संवाददाता, मुजफ्फरपुर नियोजित शिक्षकों में फूट डालकर वेतनमान निर्धारण कार्य को बाधित करने की साजिश रची जा रही है. इससे नियोजित शिक्षकों को सावधान रहने की जरूरत है. यह बातें रविवार को शिवपुरी स्थित परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने कही. श्री ब्रजवासी ने शिक्षकों के एक गुट को ही जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि एक ओर उस संगठन के जिलाध्यक्ष वेतनमान निर्धारण में सहयोग देने का आह्वान करते हैं, तो दूसरी ओर प्रधान महासचिव कुछ शिक्षकों को गुमराह कर डीपीओ के समक्ष प्रदर्शन कराकर वेतनमान निर्धारण बाधित कराने की चेतावनी देते हैं. कहा कि एक जुलाई 2001 के पश्चात नियुक्त प्रशिक्षित शिक्षकों नये नियम के अनुसार पूर्व के अप्रशिक्षितों की अपेक्षा कम वेतन मिलेगा. यह एक विसंगति है जिसके खिलाफ संघ सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ाई लड़ने को तैयार है. विसंगति के कारण तत्काल वेतनमान निर्धारण में बाधा पहुंचाना या आपसी फूट पैदा करना सही नहीं है. इस मौके पर प्रमंडलीय प्रेस प्रभारी लखन लाल निषाद ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर वेतनमान निर्धारण में मनमाना नियम लागू करने का आरोप लगाया. कहा कि डीपीओ वैसे शिक्षकों के वेतनमान निर्धारण नहीं करने या अप्रशिक्षित घोषित करने का नियम विरूद्ध आदेश जारी कर रहे हैं, जिनकी योग्यता बीएड है. कहा कि 13 अक्तूबर को इस मुद्दे पर प्रधान सचिव से मिलकर डीपीओ के विरूद्ध ज्ञापन सौंपा जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय की शरण भी लेंगे. इस मौके पर जिलाध्यक्ष जीतन सहनी, महासचिव अखिलेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मायाशंकर कुमार, राजेश यादव, ताजुल आरफीन, अनीता कुमारी, शमशाद अहमद साहिल, राजीव कुमार, श्रीनारायण सहनी, पंकज चौधरी, नीरज द्विवेदी, शरद कुमार, संतोष कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version