अजय के नामाकंन मे शामिल होंगे एनडीए के वक्षिुब्ध

अजय के नामाकंन मे शामिल होंगे एनडीए के विक्षुब्धमीनापुर. एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को मुस्तफागंज बाजार में हुई. इसमें विक्षुब्ध कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की. निर्णय लिया गया कि प्रत्याशी अजय कुमार के नामाकंन में सभी घटक दलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे. बैठक को रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मणिशंकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 9:25 PM

अजय के नामाकंन मे शामिल होंगे एनडीए के विक्षुब्धमीनापुर. एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को मुस्तफागंज बाजार में हुई. इसमें विक्षुब्ध कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की. निर्णय लिया गया कि प्रत्याशी अजय कुमार के नामाकंन में सभी घटक दलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे. बैठक को रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मणिशंकर शाही, बिंदेश्वर सहनी, राजनंदन सहनी, मनोज चौधरी, प्रभु कुशवाहा व नंदकिशोर प्रसाद ने भाग लिया. दूसरी ओर यदु भगत किसान महाविद्यालय में भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा की बैठक हुई. अध्यक्षता उदय कुमार व संचालन मनोज चौधरी ने की. बैठक को विधायक दिनेश प्रसाद, जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, इश्वर गुप्ता, राधेश्याम पासवान, रमेश गुप्ता पवन गुप्ता उपस्थित थे.जदयू नेता को मातृशोकमीनापुर. जदयू नेता व जामीन माठिया के पंसस तेजनारायण सहनी की मां हंसी देवी(75) का निधन रविवार को हो गया.वे लंबे समय से बीमार थीं. मुन्ना यादव, शिवचंद्र प्रसाद, कृष्णदेव मेहता, पंकज किशोर पप्पू, उमाशंकर सहनी आदि ने शोक व्यक्त किया है.लोकनायक की जयंती मनायी गयीमीनापुर. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 113 वीं जयंती रविवार को मुस्तफागंज बाजार में मनायी गयी. अध्यक्षता अब्दुल करीम व संचालन राजकिशोर प्रसाद ने किया. जेपी के पदचिह्नाें पर चलने का संकल्प लिया गया. मौके पर सीताराम साह, चंदेश्वर प्रसाद, सीताराम प्रसाद, महेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.कांग्रेस व रालोसपा के जिलाध्यक्ष पर प्राथमिकीमीनापुर. आचार संहिता उल्लघंन के दो मामले रविवार को मीनापुर थाना में दर्ज किये गये. पानापुर ओपी क्षेत्र के पखनाहा ढ़ाला के समीप रामाकांत राय के मेडिकल स्टोर में बिना अनुमति कांग्रेस की पोस्टर सटी मिली. इसको लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दूसरी ओर पानापुर भष्मी देवी मार्ग में रालोसपा का पोस्टर टंगा था. मामले मे रालोसपा के जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनो प्राथमिकी जिला श्रम अधीक्षक सह आचार संहिता दंडाधिकारी सुरेंद्र मेहता ने दर्ज करायी है. शांति समिति की बैठकमीनापुर. सिवाइपट्टी थाना पर रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानाध्यक्ष परवेज अली ने की. बैठक में सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी. मौके पर मुखिया शब्बीर अहमद, सरपंच रामाशंकर साह उपस्थित थे.चौपाल जोड़हथौड़ी. बेरइ ग्राम कचहरी में सीडीपीओ श्वेता प्रसाद की अध्यक्षता में चौपाल लगाया गया. इसमें मतदाताओं से मतदान की अपील की गयी. नहर किनारे मिला अधेड़ का शवपारू. देवरिया थाना क्षेत्र के नेकनामपुर में नहर के पास खेत में एक अधेड़ का शव रविवार को पुलिस ने बरामद किया. देर शाम मृतक की पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी मेथुर दास के रूप में की गयी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी हत्या कर लाश को वहां फेंका गया होगा. इधर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उसके एक कान से खून निकला हुआ था. देर शाम उसकी पहचान की गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों के फर्दबयान पर कार्रवाई होगी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने

Next Article

Exit mobile version