कमरा मोहल्ला में तनाव

– वक्फ की जमीन पर पुलिस बल तैनात – मोतवल्ली को मिला अंगरक्षक – शांति कायम होने तक तैनात रहेंगे पुलिस बल मुजफ्फरपुर : कमरा मोहल्ला में तनाव को देखते हुए रविवार को पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस लाइन से एक सेक्शन फोर्स नगर थाने पर भेजा गया. चार सिपाही व एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2013 2:46 AM

– वक्फ की जमीन पर पुलिस बल तैनात

– मोतवल्ली को मिला अंगरक्षक

शांति कायम होने तक तैनात रहेंगे पुलिस बल

मुजफ्फरपुर : कमरा मोहल्ला में तनाव को देखते हुए रविवार को पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस लाइन से एक सेक्शन फोर्स नगर थाने पर भेजा गया. चार सिपाही एक हवलदार को मोहल्ले में तैनात किया गया है. बताया जाता है कि शांति कायम होने तक स्थायी रूप से पुलिस बल वहां तैनात रहेंगे.

वहीं, नवाब तकी खां वक्फ स्टेट के मोतवल्ली आबिद असगर की सुरक्षा को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक

के निर्देश पर उन्हें अंगरक्षक दिया

गया है. इसके लिए पुलिस लाइन से जवान मो फिरोज खान को तैनात किया गया है.

बता दें कि शनिवार को मोतवल्ली मौलाना के बीच विवाद गहरा गया था. शादी के लिए इमामबाड़ा नहीं दिये जाने से आक्रोशित मौलाना समर्थकों ने इमामबाड़ा का ताला तोड़ दिया था. इसके बाद तनाव उत्पन्न हो गया था. मोतवल्ली ने वरीय अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगायी थी.

यूं गहराया विवाद

बताया जाता है कि मो हसनी की बेटी की शादी थी. उन्होंने शादी के लिए इमामबाड़े की अनुमति मोतवल्ली आबिद असगर से नहीं ली.

मोतवल्ली ने वहां ताला जड़ दिया था. इसकी सूचना मिलते ही मौलाना समर्थकों ने इमामबाड़ा का ताला तोड़ दिया था. इस संबंध में मोतवल्ली ने नगर थाने में आवेदन दिया था. इसमें उन्होंने कुछ लोगों पर हमला कर उनके साथ मारपीट करने दस हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया था.

सूचना मिलने पर नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, सीओ मुशहरी दीपेंद्र ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया. एसडीओ डीएसपी ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की थी.

Next Article

Exit mobile version