जहरीली शराब से दो की मौततीन एसकेएमसीएच रेफर, एक का निजी अस्पताल में चल रहा इलाजएसडीओ व डीएसपी ने किया घटनास्थल पर निरीक्षणफोटो. प्रतिनिधि, मुशहरीजहरीली शराब पीने से बुधनगरा गावं के दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं चार की हालत गंभीर बनी है. उनमें से तीन का इलाज एसकेएमसीएच में जबकि एक का निजी क्लीनिक में चल रहा है. घटना के बाद से कारोबारी फरार है. एसडीओ व डीएसपी ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. बताया जाता है कि गांव के ही अवैध शराब कारोबारी सूरज सहनी के अड्डे पर शुक्रवार की शाम पूर्व मोहित सहनी (55), अशोक उर्फ बांगुर सहनी (40), बिकाऊ सहनी (50), रंजीत सहनी (30), सुरेश सहनी (32) व नूनू सहनी (35) ने स्पिरिट से बनी शराब पी थी. शनिवार की सुबह से सभी की तबीयत खराब होने लगी. स्थानीय क्वेक से उनका उपचार परिजन करा रहे थे. इस बीच शनिवार की देर शाम मोहित सहनी ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने डर के मारे आनन-फानन में उसकी अंत्येष्टि कर दी. इधर बांगुर सहनी की तबीयत बिगड़ती चली गयी. रविवार की सुबह उसकी भी मौत हो गयी. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मौत से मोहित व बांगुर सहनी की आंखों की रोशनी चली गयी थी. इधर घटना की सूचना मुखिया गणेश चौधरी व विकास मित्र सोनेलाल राम ने मुशहरी पुलिस व पीएचसी प्रभारी को दी. आनन-फानन में एंबुलेंस भेजकर गंभीर रूप से बीमार बिकाऊ, संजीत व सुरेश सहनी को पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां हालत बिगड़ते देख डॉ मुकेश कुमार ने तीनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहां उनका इलाज चल रहा है. इधर नूनू सहनी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना से ग्रामीण आक्रोशित हैं. घटना को लेकर रविवार की शाम एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व डीएसपी पूर्वी एम अहमद गांव पहुंचे. मृतक बांगुर सहनी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.डीएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. उसके अनुरूप प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने पुलिस को अवैध शराब के ठिकानों पर छापामारी का आदेश दिया. पुलिस संरक्षण में चल रहा कारोबारघटना से आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस संरक्षण में यह सब धंधा फल-फूल रहा है. सब कुछ जानते हुए भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. ग्रामीणों ने बताया कि इस धंधे में कई सफेदपोश भी शामिल हैं. कोठियां, मुशहरी, बेदौलिया, रजवाड़ा, मोमिनपुर, मणिका विशुनपुर चांद, बुधनगरा, डुमरी व नरौली में प्रतिदिन एक टैंकर स्पिरिट खपायी जाती है. इस काम में प्रह्लादपुर, गंगापुर, चकअहलेदाद, बुनगरा, कोठिया मणिका के माफिया इसमें सक्रिय रहते हैं. इधर थानाध्यक्ष कंचन भाष्कर ने कहा कि पुलिस पर इस तरह के आरोप निराधार हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
जहरीली शराब से दो की मौत
जहरीली शराब से दो की मौततीन एसकेएमसीएच रेफर, एक का निजी अस्पताल में चल रहा इलाजएसडीओ व डीएसपी ने किया घटनास्थल पर निरीक्षणफोटो. प्रतिनिधि, मुशहरीजहरीली शराब पीने से बुधनगरा गावं के दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं चार की हालत गंभीर बनी है. उनमें से तीन का इलाज एसकेएमसीएच में जबकि एक का निजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement