अधेड़ को पीटा, एसकेएमसीएच में भरती

अधेड़ को पीटा, एसकेएमसीएच में भरतीमुजफ्फरपुर. सीतामढ़ी के डुमरा थानाक्षेत्र के डुमरा विशुनपुर टोला हरिहरपुर निवासी हरीस साह को कुछ मनबढ़ों ने बुरी तरह से मारकर फेंक दिया़ मनबढ़ों की पिटाई से बुरी तरह से जख्मी साह किसी तरह से अपना इलाज कराने सीतामढी स्थित अस्पताल पहुंचे़ स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 11:32 PM

अधेड़ को पीटा, एसकेएमसीएच में भरतीमुजफ्फरपुर. सीतामढ़ी के डुमरा थानाक्षेत्र के डुमरा विशुनपुर टोला हरिहरपुर निवासी हरीस साह को कुछ मनबढ़ों ने बुरी तरह से मारकर फेंक दिया़ मनबढ़ों की पिटाई से बुरी तरह से जख्मी साह किसी तरह से अपना इलाज कराने सीतामढी स्थित अस्पताल पहुंचे़ स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया़ इलाज कराने एसकेएमसीएच आये साह ने बताया कि वे गांव के पास ही एक बांध पर बैठकर गांजा पी रहे थे़ इसी दौरान कुछ अनजान लोग आए और गांजा मांगा़ मैंने कहा कि 20 रुपए में गांजा मिलेगा, तो उन लोगों ने मुझे 50 रुपए दिये़ पैसा देने के बाद उन लोगों ने मुझे बांध से हटकर गांजा पीने की बात कही़ उनकी बात पर भरोसा कर मैं उनके साथ चलने लगा़ कुछ दूर जाने के बाद उन लोगों ने मुझे लाठी-डंडे से मारना शुरू कर दिया़ मारने के बाद वे मुझे छोड़कर चले गये़