जाति व्यवस्था की प्रथा को तोड़ना होगा
जाति व्यवस्था की प्रथा को तोड़ना होगा मुजफ्फरपुर. अहियापुर जीरो माइल चौक पर स्थित एक निजी भवन में रविवार को राष्ट्रीय मूल निवासी अति पिछड़ा संघ की बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता डॉ. मगन सशान ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन दिनेश्वर प्रसाद गुप्ता ने की. मुख्य अतिथि विदेंश्वरी प्रसाद ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर […]
जाति व्यवस्था की प्रथा को तोड़ना होगा मुजफ्फरपुर. अहियापुर जीरो माइल चौक पर स्थित एक निजी भवन में रविवार को राष्ट्रीय मूल निवासी अति पिछड़ा संघ की बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता डॉ. मगन सशान ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन दिनेश्वर प्रसाद गुप्ता ने की. मुख्य अतिथि विदेंश्वरी प्रसाद ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अति पिछड़ा वर्ग का संगठन न होना पिछड़ों को सबसे पीछे होने का कारण है. संगठन बनाने के लिए क्या करना होगा. इसके लिए हमें आपस में चर्चा करनी होगी. आज मनुवादी व्यवस्था ने जाति व्यवस्था का निर्माण कर समाज को तोड़ने का काम किया है. ऐसे में हमें जाति व्यवस्था तोड़नी होगी. इस दौरान बैठक में सुधीर कुमार महतो, विजय कुमार महतो, अशोक कुमार, कन्हाई सहनी, वीरेंद्र कुमार शाह, नरेश कुमार, जय प्रकाश, वीरेंद्र शाह, पंकज सहनी आदि मौजूद रहे.