पांचवें दिन 39 उम्मीदवारों ने किया नामांकन फोटो :: – शहर व गायघाट से सर्वाधिक सात-सात ने भरा परचा संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव 2015 के चौथे चरण के लिए हो रहे नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को मुजफ्फरपुर के 11 विधानसभा सीटों के लिए 39 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. नगर व गायघाट सीट से सबसे अधिक सात-सात उम्मीदवारों ने दावेदारी की, जबकि मीनापुर से पांच, कांटी से चार, औराई, कुढ़नी, बरुराज व साहेबगंज से तीन-तीन, पारू से दो, बोचहां व सकरा से एक-एक उम्मीदवारों ने नामांकन किया. मीनापुर से राजद के मुन्ना यादव, भाजपा के अजय कुमार व बरुराज से भाजपा के डॉ अरुण कुमार सिंह ने नामांकन किया. मीनापुर विधानसभा सीट से एनडीए व महागंठबंधन के उम्मीदवारों ने लगभग एक साथ नामांकन किया. यहां से राजद के उम्मीदवार मुन्ना यादव व भाजपा के उम्मीदवार अजय कुमार ने लगभग एक ही समय अपने-अपने परचे दाखिल किये. वहीं बसपा उम्मीदवार रानी देवी, बहुजन मुक्ति पार्टी की पिंकी पुष्पांजलि व विनय कुमार विपिन ने नामांकन किया. बरुराज विधानसभा से भाजपा के डॉ अरुण कुमार सिंह, बसपा के नजमुल होदा व बज्जिकांचल विकास पार्टी के अभय कुमार सिंह, कुढ़नी से रासद के दीनानाथ प्रसाद सिंह, नेशनल जनता पार्टी आइ से सकल बलमुआ व निर्दलीय डॉ मीरा कौमुदी तथा कांटी से एनजेपीआइ के चंदन कुमार सुमन, अखिल भारतीय हिंद क्रांति पार्टी के मोहम्मद नौशाद तथा निर्दलीय अजीत कुमार व गौतम कुमार ने परचा दाखिल किया. शहरी विधानसभा क्षेत्र से सपा के सैयद माजिद हुसैन, बसपा के आनंद कुमार महतो, रासद के रवि रंजन, भारतीय समुदाय पार्टी के आलोक कुमार के साथ ही निर्दलीय आनंद महतो, शिवनाथ साह व सुरेंद्र कुमार शर्मा ने नामांकन किया. औराई से भारतीय युवा डेमोक्रेटिक पार्टी के मुरारी प्रसाद यादव, सकलोपा से लालबाबू सहनी व बज्जिकांचल विकास पार्टी से सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने परचा दाखिल किया. पारू विधानसभा सीट से समरस समाज पार्टी के प्रकाश कुमार व जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के अविनाश कुंवर, सकरा से राजद के रघुनाथ राम, बोचहां से निर्दलीय संजू देवी, साहेबगंज बसपा के मोहम्मद नसीम, शिवसेना के विनय कुमार व राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के कृष्णकुमार जायसवाल ने नामांकन परचा भरा. गायघाट विधानसभा क्षेत्र से जनता दल राष्ट्रवादी के विशाल कुमार, सपा के देवेंद्र प्रसाद यादव, बहुजन क्रांति पार्टी के कपिलदेव सिंह,भारतीय समुदाय पार्टी के ब्रजकिशोर राय तथा निर्दल प्रत्याशी के रूप में मोहम्मद नेयाजुल, सूरज सहनी व रघुनंदन प्रसाद सिंह ने नामांकन दाखिल किया.
Advertisement
पांचवें दिन 39 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
पांचवें दिन 39 उम्मीदवारों ने किया नामांकन फोटो :: – शहर व गायघाट से सर्वाधिक सात-सात ने भरा परचा संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव 2015 के चौथे चरण के लिए हो रहे नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को मुजफ्फरपुर के 11 विधानसभा सीटों के लिए 39 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. नगर व गायघाट सीट से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement