धारदार हथियार से अधेड़ पर हमला
धारदार हथियार से अधेड़ पर हमला मुजफ्फरपुर. सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर निवासी जन्नत साह के पुत्र जलालुद्दीन ने सोमवार को एसकेएमसीएच स्थित ओपी में आवेदन दिया है. उसने बताया है कि वह अपने बेटे के साथ बैंक में 19 हजार रुपए जमा करने जा रहा था़ रास्ते में मो़ तबरेज, मो़ सद्दाम आदि ने महेश मिडिल […]
धारदार हथियार से अधेड़ पर हमला मुजफ्फरपुर. सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर निवासी जन्नत साह के पुत्र जलालुद्दीन ने सोमवार को एसकेएमसीएच स्थित ओपी में आवेदन दिया है. उसने बताया है कि वह अपने बेटे के साथ बैंक में 19 हजार रुपए जमा करने जा रहा था़ रास्ते में मो़ तबरेज, मो़ सद्दाम आदि ने महेश मिडिल स्कूल के पास घेर कर उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस कारण वह बेहोश हो गया. उनके लड़के ने शोर मचाया, लेकिन वे लोग 19 हजार रुपए लेकर भाग गये़ बेहोशी की हालत में सीधे एसकेएमसीएच में इलाज के लिए परिवार के लोग लेकर आये, जहां पर इलाज चल रहा है़