उपभोक्ताओं की संतुष्टि के लिए काम करें एस्सेलकर्मी

उपभोक्ताओं की संतुष्टि के लिए काम करें एस्सेलकर्मी फोटो दीपक एस्सेल कर्मियों के लिए ‘उड़ान जीत’ विषय पर कार्यशाला दिल्ली के अभिप्रेरणा प्रबंध गुरु विजय बत्रा ने दिया प्रशिक्षणउपभोक्ता सेवा एवं संतुष्टि के लिए अभिप्रेरित किया जायेगावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कर्मियों में कार्य प्रबंध क्षमता विकास के लिए सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 9:10 PM

उपभोक्ताओं की संतुष्टि के लिए काम करें एस्सेलकर्मी फोटो दीपक एस्सेल कर्मियों के लिए ‘उड़ान जीत’ विषय पर कार्यशाला दिल्ली के अभिप्रेरणा प्रबंध गुरु विजय बत्रा ने दिया प्रशिक्षणउपभोक्ता सेवा एवं संतुष्टि के लिए अभिप्रेरित किया जायेगावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कर्मियों में कार्य प्रबंध क्षमता विकास के लिए सोमवार को माड़ीपुर स्थित एक रेस्तरां में उड़ान जीत विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें अभिप्रेरणा प्रबंध गुरु के नाम से चर्चित विजय बत्रा ने बतौर मुख्य वक्ता कार्यशाला का उद्घाटन किया. कार्यशाला में शामिल एस्सेल कर्मियों और प्रबंधन को उपभोक्ताओं के साथ सामंजस्य बैठा कर काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहानियों, रचनात्मक प्रयोग का सहारा लेकर लोगों को समझाया. कहा, एस्सेल कर्मियों को हर हाल में उपभोक्ताओं के साथ तालमेल बैठा कर काम करना होगा. काम के दौरान कर्मियों को उपभोक्ताओं के हित और कंपनी के उद्देश्य को ध्यान में रखकर सामंजस्य बैठाना होगा. एस्सेल कर्मियों को उपभोक्ताओं की संतुष्टि के लिए काम करना होगा. इससे एस्सेल की छवि उपभोक्ताओं के बीच अच्छी बनेगी. उपभोक्ताओं से संपर्क बनाये रखना है. एस्सेल विद्युत वितरण के बिजनेस हेड संजय कुमार ने कहा, कंपनी प्रबंध टीम भावना में भरोसा करता है. संस्था के सभी विभागों व कर्मचारियों को साथ मिलकर समाज के उत्थान और विकास को ध्यान में रखते हुए कार्य करती है. मौके पर एस्सेल मुख्यालय मुंबई के सीएचआर संतोष सारंग, जीएम राकेश रंजन सिन्हा, पीआरओ राजेश कुमार चौधरी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version