एस्सेल के वेंडरों ने दिया धरना

एस्सेल के वेंडरों ने दिया धरना दिनभर चली वार्ता, नहीं बनी बात वेंडर व एस्सेल ने आपसी मामला बताया करीब 30 वेंडरों का पैसा बाकी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरदो माह से किये गये काम का पैसा एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी अपने वेंडरों को नहीं दे रही है. काम का पैसा भुगतान नहीं होने से वेंडरों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 9:26 PM

एस्सेल के वेंडरों ने दिया धरना दिनभर चली वार्ता, नहीं बनी बात वेंडर व एस्सेल ने आपसी मामला बताया करीब 30 वेंडरों का पैसा बाकी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरदो माह से किये गये काम का पैसा एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी अपने वेंडरों को नहीं दे रही है. काम का पैसा भुगतान नहीं होने से वेंडरों के अंदर काफी आक्रोश है. एस्सेल के काम से नाराज करीब 30 वेंडर सोमवार को एक साथ कंपनी कार्यालय में धरना पर बैठ गये. माड़ीपुर स्थित कंपनी के मुख्य कार्यालय में दिन भर जमे रहे. अधिकारियों और वेंडरों के बीच वार्ता होती रही. हालांकि देर शाम तक बात नहीं बन सकी थी. कंपनी के बिजनेस हेड संजय कुमार और जीएम राकेश रंजन सिन्हा ने इन लोगों को काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका. हालांकि इस संबंध में न तो वेंडर खुलकर कुछ बोल रहे हैं और न ही एस्सेल कंपनी के अधिकारी ही कुछ बोल रहे हैं. कंपनी और वेंडर दोनों पक्षों का कहना है कि यह आपसी मामला है. एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है. कोई मतभेद नहीं है.

Next Article

Exit mobile version