मुशहरी में महज 30 रुपये में मिलता है मौत का सामानबुद्धनगरा में पुलिस के संरक्षण में चल रहा जहरीली शराब का कारोबारअभी भी गंभीर बनी है संदीप की स्थिति, एसकेएमसीएच में भरतीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमुशहरी थाना के बुद्धनगरा में मौत का सामान महज 30 रुपये में खुलेआम बेचा जा रहा है़ इसके कारोबारियों को पुलिस का भी संरक्षण प्राप्त है़ यह कहना है जहरीली शराब पीने के बाद मौत के मुंह से बाहर निकले महेश राम का़ एसकेएमसीएच में इलाजरत महेशराम ने बताया कि घर के बगल से शराब पीने के लिए निकला़ लेकिन यह पता नही था कि हम जहरीली शराब पीने जा रहे है़ं एसकेएमसीएच में अभी भी संदीप कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है़ उसने बताया कि शराब पीने वालों की संख्या 22 थी. इसमें बहुत से लोगों की तबीयत शराब पीने के बाद बिगड़ गयी़ एसकेएमसीएच में इलाज के लिए बांगुर सहनी, संदीप कुमार, महेशराम के साथ एक अन्य को इलाज के लिए भरती कराया गया. इसमें बांगुर सहनी एवं एक अन्य की मौत रविवार को हो गयी. संदीप कुमार के परिजनों ने कहा कि जहरीली शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. जहरीली शराब से मृत बांगुर सहनी एवं एक अन्य के शव का पोस्टमार्टम साेमवार को डॉ संतोष कुमार ने किया. इसमें जहरीली शराब से मौत की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही बिसरा जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला को सैंपल भेजा गया है.
Advertisement
मुशहरी में महज 30 रुपये में मिलता है मौत का सामान
मुशहरी में महज 30 रुपये में मिलता है मौत का सामानबुद्धनगरा में पुलिस के संरक्षण में चल रहा जहरीली शराब का कारोबारअभी भी गंभीर बनी है संदीप की स्थिति, एसकेएमसीएच में भरतीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमुशहरी थाना के बुद्धनगरा में मौत का सामान महज 30 रुपये में खुलेआम बेचा जा रहा है़ इसके कारोबारियों को पुलिस का भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement