बोचहां से लोजपा के टिकट पर आज अनिल भी भरेंगे परचा -बेबी अब भी दावेदारी पर अडिग, दूसरे दिन भी किया नामांकन -एनडीए के सहयोगी दलों के नेता असमंजस में, हाईकमान पर नजर मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बोचहां में लोजपा के टिकट को लेकर शुरू हुई असमंजस की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है. एक ओर जहां सोमवार को बेबी कुमारी ने दूसरी बार नामांकन पत्र दाखिल करते हुए अपना टिकट कायम रहने का दावा किया, वहीं मंगलवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान के दामाद भी लोजपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. एनडीए के घटक दलों के नेता अब हाईकमान की ओर टकटकी लगाए हुए हैं. लोजपा उम्मीदवार के रूप में बेबी कुमारी नौ अक्तूबर को बोचहां विधान सभा सीट से नामांकन परचा दाखिल की थी, सोमवार को पुन: विधिवत बेबी ने लोजपा प्रत्याशी के रूप में बोचहां से नामांकन परचा दाखिल किया. पहले दिन लोजपा के जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुमार पप्पू व सुधीर ओझा आदि साथ थे, तो साेमवार को नामांकन परचा दाखिल करने के लिए जब घर से निकली तो भाजपा सांसद अजय निषाद, विधायक सुरेश शर्मा, भाजपा महिला सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक रामसूरत राय की पत्नी सुभद्रा देवी के साथ ही भाजपा, लोजपा व रालोसपा के बोचहां व मुशहरी के प्रखंड अध्यक्ष के साथ एनडीए के कार्यकर्ता नामांकन में शामिल हुए. सोमवार को ही लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु भी लोजपा का सिंबल लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे. नामांकन परचा दाखिल करने के लिए जरूरी कागजात खरीदे. अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें लोजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष को यह अधिकार है कि वे सिंबल देने के बाद भी उसे वापस ले सकते हैं. बेबी कुमारी से हमारी कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. पार्टी के संसदीय बोर्ड ने फैसला किया है और मुझे यहां से उम्मीदवार बनाया है. मंगलवार को वे करीब 12 बजे बोचहां से लोजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन परचा दाखिल करेंगे. सांसद अजय निषाद ने बताया कि बेबी कुमारी का टिकट काटने की अब तक कोई सूचना नहीं दी गयी है. लेकिन अनिल कुमार साधु ने उन्हें भी फोन कर बताया कि कल वे अपना नामांकन परचा दाखिल करेंगे. सांसद श्री निषाद ने कहा कि इस असमंजस की स्थिति से एनडीए कार्यकर्ता भी परेशान है. इसका मैसेज भी जनता के बीच ठीक नहीं जा रहा है. अब एनडीए के प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व ही इस पर कोई ठोस निर्णय लेंगे.
Advertisement
बोचहां से लोजपा के टिकट पर आज अनिल भी भरेंगे परचा
बोचहां से लोजपा के टिकट पर आज अनिल भी भरेंगे परचा -बेबी अब भी दावेदारी पर अडिग, दूसरे दिन भी किया नामांकन -एनडीए के सहयोगी दलों के नेता असमंजस में, हाईकमान पर नजर मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बोचहां में लोजपा के टिकट को लेकर शुरू हुई असमंजस की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है. एक ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement