अपराधियों के तांडव से सहमे लोग

अपराधियों के तांडव से सहमे लोगचुनाव पर भी पड़ सकता है असर- जिले में 17 हजार अर्द्धसैनिक बल तैनात – हर रोज दे रहे अपराधी पुलिस को चुनौती संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विधानसभा की घोषणा नौ सितंबर को हुई और इसके साथ ही शहर में अपराधियों का तांडव शुरू हो गया. अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 12:56 AM

अपराधियों के तांडव से सहमे लोगचुनाव पर भी पड़ सकता है असर- जिले में 17 हजार अर्द्धसैनिक बल तैनात – हर रोज दे रहे अपराधी पुलिस को चुनौती संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विधानसभा की घोषणा नौ सितंबर को हुई और इसके साथ ही शहर में अपराधियों का तांडव शुरू हो गया. अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों के तांडव से जिले के लोग सहमे हुए हैं. हर दिन कोई न कोई घटना घट रही है. लूट, हत्या, डकैती, छिन्नतई, चोरी जैसी वारदातों को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. चुनाव को लेकर जिले में अतिरिक्त 17 हजार अर्द्धसैनिक बल को तैनात किया गया है. अर्द्धसैनिक बलों का उपयोग भी अपराध नियंत्रण के लिए किया जा रहा है. बावजूद बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है. कहीं दिन दहाड़े युवक को गोली मार दी जा रही है, तो कहीं बैंक पीओ व व्यवसायी को घर के समीप गोली मार कर घायल किया जा रहा. महज तीन दिन में ही अपराधियों ने चार लोगों को गोली मारी है. लगातार हो रही घटनाएं 11 अक्तूबर की दोपहर अपराधियों ने अहियापुर थाना के समीप रौश्न कुमार को गोली मार दी. 11 अक्तूबर की शाम आठ बजे सदर थाना के कच्ची-पक्की में गुड्डू प्रधान के घर पर रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने गोलीबारी की. 11 अक्तूबर को ही रात्रि के 10.30 बजे किराना व्यवसायी संजय कुमार पर तीन गोली चला अपराधियों ने बैग लूट लिया. 12 अक्तूबर की रात्रि 11 बजे बैंक पीओ को घर के समीप ही अपराधियों ने मारी गोली.

Next Article

Exit mobile version