जनरल टिकट पर एसी में सफर करते धराये
जनरल टिकट पर एसी में सफर करते धराये मुजफ्फरपुर. जनरल टिकट पर एसी बोगी में सफर करना रेलवे कर्मचारी व यात्रियों को महंगा पड़ा. मंगलवार को सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने सप्तक्रांति सुपर फास्ट, गोंदिया एक्सप्रेस, बिहार संपर्कक्रांति, वैशाली आदि ट्रेनों की एसी बोगी में सघन टिकट जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान एसी बोगी […]
जनरल टिकट पर एसी में सफर करते धराये मुजफ्फरपुर. जनरल टिकट पर एसी बोगी में सफर करना रेलवे कर्मचारी व यात्रियों को महंगा पड़ा. मंगलवार को सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने सप्तक्रांति सुपर फास्ट, गोंदिया एक्सप्रेस, बिहार संपर्कक्रांति, वैशाली आदि ट्रेनों की एसी बोगी में सघन टिकट जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान एसी बोगी में जनरल टिकट लेकर बैठे एक दर्जन से अधिक यात्रियों को पकड़ा. साथ ही एसी बोगी में रेलवे के भी कर्मचारी को सफर करते पकड़ा. इन सभी को जुर्माना करने के बाद छोड़ा गया. सीनियर डीसीएम ने एसी बोगी के कंडक्टर से भी स्पष्टीकरण भी मांगा है. पूछा है कि उन्होंने यात्रियों व रेल कर्मचारी को बोगी में सवार होने वक्त क्यों नहीं रोका गया. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने कहा कि रेलवे कर्मचारी भी बिना एसी पास के एसी बोगी में सफर करते हैं, तो उन्हें भी जुर्माना किया जायेगा. छात्रों को भी किया जुर्माना सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने टिकट जांच के दौरान एक दर्जन छात्र-छात्रओं को बिना टिकट पकड़ा. इन सभी को जुर्माना कर छोड़ा गया. प्लेटफॉर्म पर साइकिल लेकर चलने वाले यात्रियों को भी पकड़ा गया. प्लेटफॉर्म पर चल रहे टिकट जांच के दौरान 293 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया है. इन यात्रियों से एक लाख 995 रुपये जुर्माना वसूला गया है. जिन यात्रियों ने जुर्माने नहीं दिया, उन्हें जेल भेज दिया गया.