एमआर कर्मियों के मामले में हाइकोर्ट में सुनवाई आज

मुजफ्फरपुर. वर्ष 1990 से पूर्व बहाल नगर निगम के एमआर कर्मियों की सेवा नियमित करने को लेकर पटना हाइकोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी. कोर्ट ने नगर निगम को 14 अक्तूबर तक सेवा नियमित करने को लेकर होने वाली प्रक्रिया को पूरी कर उपस्थित होने का निर्देश दिया था. हालांकि, 162 कर्मियों की प्रकाशित फाइनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 8:44 PM

मुजफ्फरपुर. वर्ष 1990 से पूर्व बहाल नगर निगम के एमआर कर्मियों की सेवा नियमित करने को लेकर पटना हाइकोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी. कोर्ट ने नगर निगम को 14 अक्तूबर तक सेवा नियमित करने को लेकर होने वाली प्रक्रिया को पूरी कर उपस्थित होने का निर्देश दिया था.

हालांकि, 162 कर्मियों की प्रकाशित फाइनल सूची पर भी दो तीन आपत्तियां आ गयी हैं. इस कारण निगम 14 अक्तूबर तक प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकता है. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने बताया कि कोर्ट में पेटीशन देकर कुछ दिनों का समय मांगा जायेगा. कोर्ट से अगर मंजूरी मिल गयी, तो एक बार फिर से आपत्ति लेकर फाइनल मेधा सूची प्रकाशित करते हुए नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version