profilePicture

स्वयं सेवकों ने चलाया सफाई अभियान

स्वयं सेवकों ने चलाया सफाई अभियानमुजफ्फरपुर. डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष कैंप के दूसरे दिन स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई किया. इसमें प्राचार्य डॉ. रामाश्रय पासवान सहित शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गीता कुमार ने की. इसके बाद स्वयं सेवकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 9:17 PM

स्वयं सेवकों ने चलाया सफाई अभियानमुजफ्फरपुर. डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष कैंप के दूसरे दिन स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई किया. इसमें प्राचार्य डॉ. रामाश्रय पासवान सहित शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गीता कुमार ने की. इसके बाद स्वयं सेवकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में डॉ. हरिश्चंद्र प्रसाद यादव, डॉ. रेवती रमण, डॉ. कुमारी रेखा, डॉ. हमिदी, डॉ. रंजना कुमारी, शाहिद, आलोक, दिपा, रानी, सुषमा कुमारी आदि मौजूद थीं.24 व 25 को जनता दरबारमुजफ्फरपुर. नागरिक सेवा परिषद के अध्यक्ष डॉ. शिवदास पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. इसमें तय किया गया कि जनप्रतिनिधियों को 24 व 25 को जनता दरबार में बुलाया जायेगा. इसमें जनता प्रत्याशियों से विकास के मुद्दे पर सवाल जवाब करेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएल गुप्ता व संयोजक डॉ. विजय कुमार जायसवाल करेंगे. इसके अलावा प्रश्नावली और टिप्पणी करने वालों में डॉ. ताराशंकर सिंह, डॉ. अरुण कुमार सिंह, श्री प्रकाश, डॉ. कुमार गणेश, डॉ. नईम कौसर शामिल रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version