बेबी खोलेगी राम विलास का पोल

मुजफ्फरपुर : बोचहां से लोजपा के सिंबल पर नामांकन परचा दाखिल कर चुकी बेबी लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान का पोल खोलने की बात बतायी हैं. उनका यह गुस्सा सिंबल देने के बाद लोजपा सुप्रीमो के दामाद अनिल कुमार साधू को उनकी जगह पर प्रत्याशी बनाएं जाने को लेकर है. उन्होंने बताया कि एक महादलित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 9:48 PM

मुजफ्फरपुर : बोचहां से लोजपा के सिंबल पर नामांकन परचा दाखिल कर चुकी बेबी लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान का पोल खोलने की बात बतायी हैं.

उनका यह गुस्सा सिंबल देने के बाद लोजपा सुप्रीमो के दामाद अनिल कुमार साधू को उनकी जगह पर प्रत्याशी बनाएं जाने को लेकर है. उन्होंने बताया कि एक महादलित महिला को बुलाकर पार्टी का टिकट और सिंबल देना,

नामांकन के बाद फिर अपने दामाद को उम्मीदवार बनाना महादलित महिला का अपमान है. बेबी ने कहा कि वह चुनाव लड़ेंगी और जीतने के बाद भाजपा का समर्थन करेंगी़ उन्होंने कहा कि पासवान जी के दामाद जब उनका पोल खोलने की धमकी दी, तो वे मुझे अपमानित कर अपने दामाद को टिकट दिए हैं.

इस बीच जो मेरे साथ छल किया और जो मेरा आर्थिक नुकसान हुआ. उसके हर एक बिंदु पर राम विलास पासवान का पोल खोलूंगी. बेबी बुधवार को फिर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन परचा दाखिल करेंगी.

बेबी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इसलिए नामांकन भरेंगी, यदि लोजापा से उनका नामांकन रद्द होता है तो ऐसी स्थिति में निर्दलीय चुनाव लड़ेगी. बेबी के टिकट काटे जाने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है .

हालांकि, भाजपा के कार्यकर्ताओं का अभी बेबी के प्रति सहानुभूति है. मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं का एक जत्था उनके घर पहुंचकर उन्हें सहयोग करने का आश्वासन दिया.

अनिल साधु के नामांकन में नहीं पहुंचे सांसद बोचहां से लोजपा प्रत्याशी के रूप में मंगलवार को नामांकन करने पहुंचे अनिल कुमार साधु के नामांकन में सांसद अजय निषाद नहीं पहुंचे. जबकि भाजपा उम्मीदवार गायघाट प्रत्याशी के रूप में वीणा देवी व सकरा से भाजपा के अर्जुन राम के नामांकन के लिए निकले जत्थे में सांसद अजय निषाद शामिल थे़.

सांसद ने बताया कि सोमवार को अनिल कुमार साधु ने मंगलवार के नामांकन में शामिल होने के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंच पाएं, हालांकि साधु के नामांकन के क्रम में लोजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुमार पप्पू, सुधीर ओझा, अवधेश पासवान, रालोसपा विनाेद कुशवाहा व भाजपा के पूर्व मेयर समीर कुमार के साथ ही कुछ कार्यकर्ता शामिल हुए. जबकि गंठबंधन के और नेता व कार्यकर्ता नहीं पहुंचे.

सुरेश, विजेंद्र, केदार, रानी व अशोक का नामांकन आज मुजफ्फरपुर. नामांकन के परचे दाखिल करने के अंतिम दिन भाजपा के शहरी विधानसभा क्षेत्र से सुरेश शर्मा, कुढ़नी से केदार गुप्ता, शहर क्षेत्र से जदयू के विजेंद्र चौधरी अपना नामांकन परचा दाखिल करेंगे. वही गायघाट से भाजपा के बागी रानी सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगी.

गायघाट से जदयू के बागी अशोक सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना परचा भरेंगे. वही लोजपा के बागी प्रत्याशी के रूप में कुढ़नी से गोपी यादव सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे. वही अन्य छोटे-छोटे दलों व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में काफी संख्या में नामांकन भरे जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

Next Article

Exit mobile version