घर का ताला काट दो लाख की चोरी
घर का ताला काट दो लाख की चोरीमुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के साकेतपुरी बीबीगंज मुहल्ला निवासी कन्हैया लाल के घर का ताला काट कर चोरों ने दो लाख की संपति चोरी कर ली. चोरों ने 25 हजार रुपया नकद, सोने के गहने व कीमती सामान चोरी कर ली. घटना के बाद सदर थानाध्यक्ष को फोन […]
घर का ताला काट दो लाख की चोरीमुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के साकेतपुरी बीबीगंज मुहल्ला निवासी कन्हैया लाल के घर का ताला काट कर चोरों ने दो लाख की संपति चोरी कर ली. चोरों ने 25 हजार रुपया नकद, सोने के गहने व कीमती सामान चोरी कर ली. घटना के बाद सदर थानाध्यक्ष को फोन कर सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि, थानाध्यक्ष ने चोरी की घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, कन्हैया लाल सोमवार को अपने परिवार के साथ मोतीपुर स्थित अपने ससुराल गये थे. घर में कोई नहीं था. इसी दौरान चोरों ने उनके घर का ताला काट कर नकदी समेत कीमती सामान की चोरी कर ली. मंगलवार की दोपहर जब कन्हैया लाल मोतीपुर से अपने आवास पहुंचे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था. ताला टूटा देख वह अपने घर के अंदर प्रवेश कर देखा तो सभी सामान बिखड़े पड़े थे. इसके बाद उन्होंने सदर थाना पुलिस को चोरी हो जाने की सूचना दी. पुलिस के पहुंचने के बाद घर के हर कमरे में जाकर कन्हैया लाल ने सामान की जांच की. जिसके बाद उन्होंने दो लाख की संपत्ति चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी.