डेंगू के 11 नये मरीज मिले
मुजफ्फरपुर: डेंगू पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है़ बुधवार को एसकेएमसीएच में 11 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. नये मरीजों के मिलने से अब डेंगू पीड़ितों की संख्या 67 पहुंच गयी है़ इसके पूर्व 56 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की जा चुकी है़ जिन नये 11 मरीजों में डेंगू की […]
मुजफ्फरपुर: डेंगू पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है़ बुधवार को एसकेएमसीएच में 11 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. नये मरीजों के मिलने से अब डेंगू पीड़ितों की संख्या 67 पहुंच गयी है़ इसके पूर्व 56 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की जा चुकी है़ जिन नये 11 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, उसमें तीन मरीज सीतामढ़ी व एक मरीज मोतिहारी के हैं.
बाकी सभी सात मरीज मुजफ्फरपुर के निवासी हैं. बुधवार को 27 मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच माइक्रोबायलोजी विभाग के लैब में हुई़ इसमें 11 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है.
इसमें मुजफ्फरपुर के गौतम कुमार, रामकुमार, बबलू कुमार, विकास कुमार, गुलशन कुमार, देवकृष्ण झा एवं राधेश्याम हैं. सीतामढ़ी के मिथिलेश कुमार, अरविंद कुमार एवं अजीत कुमार के साथ मोतिहारी के केशव कुमार सिंह में डेंगू की पुष्टि हुई है़