इंटर्नशिप कर रहे चार डाक्टरों ने एक को पीटा

इंटर्नशिप कर रहे चार डाक्टरों ने एक को पीटामेडिकल काॅलेज की घटना, पीड़ित ने की प्राचार्य से शिकायतमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच मेडिकल काॅलेज के हाॅस्टल में इंटर्नशिप कर रहे चार डाक्टरों ने इंटर्नशिप के एक डाॅक्टर को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घायल डॉक्टर ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य को घटना की जानकारी देते हुए दोषियों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 7:48 PM

इंटर्नशिप कर रहे चार डाक्टरों ने एक को पीटामेडिकल काॅलेज की घटना, पीड़ित ने की प्राचार्य से शिकायतमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच मेडिकल काॅलेज के हाॅस्टल में इंटर्नशिप कर रहे चार डाक्टरों ने इंटर्नशिप के एक डाॅक्टर को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घायल डॉक्टर ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य को घटना की जानकारी देते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है़ एसकेएमसीएच मेडिकल काॅलेज के विभिन्न हाॅस्टलों में रहने वाले इंटर्नशिप कर रहे डाक्टरों के बीच मारपीट की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. मगर प्राचार्य तक मामला नहीं पहुंचा, इससे मारपीट करने वालों का मन बढ़ गया था़ विगत 11 अक्तूबर की रात को इंटर्नशिप कर रहे एक डाॅक्टर को इंटर्नशिप के ही चार डाक्टरों ने बुरी तरह से मारा़ पीड़ित के नाक व मुंह से खून निकलने लगा़ पीड़ित ने पहले एसकेएमसीएच में इलाज कराने के बाद अपनी इंज्यूरी रिर्पोट बनवायी़ रिर्पोट तैयार होने के बाद पूरे घटना की जानकारी से प्राचार्य को अवगत कराया़ बुधवार को मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य ने दोषी चारों डाक्टरों को अपने कक्ष में बुलाया़ इसके बाद चारों ने प्राचार्य को माफीनामा लिखकर दिया़ दोषियों के माफीनामा लिखकर देने के बाद मामला सुलझ गया़

Next Article

Exit mobile version