नेता जी की फाइलें सार्वजनिक करने की मांग
नेता जी की फाइलें सार्वजनिक करने की मांगमुजफ्फरपुर. नागरिक मोर्चा शहीद खुदीराम बोस ने सुभाष चंद्र बोस से जुड़े 150 फाइल को सार्वजनिक करने की मांग की है. इसे लेकर बुधवार को बैठक भी आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्थापक मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा भारत सरकार को नेता जी से मौत […]
नेता जी की फाइलें सार्वजनिक करने की मांगमुजफ्फरपुर. नागरिक मोर्चा शहीद खुदीराम बोस ने सुभाष चंद्र बोस से जुड़े 150 फाइल को सार्वजनिक करने की मांग की है. इसे लेकर बुधवार को बैठक भी आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्थापक मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा भारत सरकार को नेता जी से मौत से जुड़ी सभी फाईलें सार्वजनिक करनी चाहिए, जिससे की देशवासियों को सही जानकारी का पता चल सके. उनकी मौत से संबंधित फाईलें सार्वजनिक न होने से देश के नागरिक उनकी पुण्य तिथि नहीं मना पा रहे है. बैठक में ओम प्रकाश तुल्सयान, डॉ. सीपी शाही, जगन्नाथ सिंह, डॉ. हरिकशोर प्रसाद सिंह, दिग्विजय नारायण सिंह, मो. इस्लाम, विश्वनाथ प्रसाद, नागेंद्र नाथ ओझा, हेम नारायण मिश्र, रमेश कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे.