माड़ीपुर में पूजा पंडाल से पांच कलश की चोरी
माड़ीपुर में पूजा पंडाल से पांच कलश की चोरी पूजा समिति के सदस्यों ने लगाया साजिश का आरोप, पुलिस तैनातफोटो दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुरकाजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर मुहल्ला में मंगलवार की रात मां दुर्गा की पूजा कर रहे चित्रगुप्त पूजा समिति के पांच पीतल की कलश चोरी हो गयी. पूजा समिति के लोगों को […]
माड़ीपुर में पूजा पंडाल से पांच कलश की चोरी पूजा समिति के सदस्यों ने लगाया साजिश का आरोप, पुलिस तैनातफोटो दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुरकाजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर मुहल्ला में मंगलवार की रात मां दुर्गा की पूजा कर रहे चित्रगुप्त पूजा समिति के पांच पीतल की कलश चोरी हो गयी. पूजा समिति के लोगों को जब सुबह पांच बजे इसकी जानकारी मिली, तो माहौल गरम हो गया. घटना की सूचना मिलने पर काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष व नगर डीएसपी मौके पर पहुंच मामले को शांत करने में जुट गये. पूजा समिति व मुहल्ले के लोगों का कहना था कि स्थापित कलश को जानबूझ कर चोरी कर ली गयी है. नगर डीएसपी व थानाध्यक्ष मुहल्ले क कुछ लोगों के साथ बैठक कर मामले को शांत किया. इसके बाद फिर से कलश की स्थापना की गयी. इसके बाद पूजा स्थल के समीप पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. देर शाम मुहल्ले में फ्लैग मार्च भी कराया गया. जानकारी के अनुसार, रात्रि के 12.30 बजे पूजा पाठ करने के बाद पूजा स्थल को घेर कर सभी कार्यकर्ता अपने घर चले गये. सुबह जब पांच बजे कार्यकर्ता पूजा स्थल पर पहुंचे, तो कलश नहीं थी और पानी पूजा स्थल पर गिरा था. यह देख पूजा समिति के लोग भड़क गये. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पहुंच पूजा समिति के लोगों को समझाने में जुट गये. लेकिन पूजा समिति के लोग मानने को तैयार नहीं थे. उनका कहना था कि जानबूझ कर यह कार्य किया गया है. नगर डीएसपी आशीष आनंद के पहुंचने के बाद जब उन्होंने अाश्वाशन दिया कि जल्द ही चोर पकड़े जायेंगे. इसके बाद मामला शांत हुआ. पूजा समिति के अध्यक्ष हरेंद्र राम ने कहा कि पुलिस के आश्वासन के बाद फिर से कलश स्थापना की गयी है. बुधवार की रात्रि से पुलिस बल कैंप करेगी.