आरपीएफ ने भटक बालक को परिजन से मिलाया

आरपीएफ ने भटक बालक को परिजन से मिलायाफोटो दीपक मुजफ्फरपुर. अपने बहन बहनोई से बिछड़ कर मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचे आठ वर्षीय बलराम कुमार को आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार ने उसके घर वालों से मिला दिया. बलराम की पहचान करने के बाद बुधवार की देर शाम आरपीएफ प्रभारी ने उसे उसकी बहन सहजोनी देवी व बहनोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:07 PM

आरपीएफ ने भटक बालक को परिजन से मिलायाफोटो दीपक मुजफ्फरपुर. अपने बहन बहनोई से बिछड़ कर मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचे आठ वर्षीय बलराम कुमार को आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार ने उसके घर वालों से मिला दिया. बलराम की पहचान करने के बाद बुधवार की देर शाम आरपीएफ प्रभारी ने उसे उसकी बहन सहजोनी देवी व बहनोई अजय कुमार को सौंप दिया. आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि सहजोनी देवी और अजय कुमार के साथ बलराम कटिहार से समस्तीपुर न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन से आ रहा था. सभी को समस्तीपुर स्टेशन पर ही उतरना था. लेकिन सहजोनी देवी और अजय कुमार ट्रेन से उतर गये और बलराम ट्रेन में ही रह गया. इस बीच ट्रेन खुल गयी और मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंच गयी. जंकशन पर पहुंचते ही यात्रियों ने आरपीएफ को सूचना दी़ बच्चे को आरपीएफ पोस्ट पर ले आया गया. पूछताछ के आधार पर परिजनों को सूचना दी गयी. देर शाम परिजन के पहुंचने के बाद उसे बच्चे को सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version