मीनापुर थानाध्यक्ष व अन्य पर न्यायालय में मामला दर्ज

मीनापुर थानाध्यक्ष व अन्य पर न्यायालय में मामला दर्जगाली-गलौज व नाजायज हिरासत में रखने का लगा हैं आरोप संवाददाता, मुजफ्फरपुरहथौड़ी थाना क्षेत्र के बलुआहा निवासी शोभा देवी ने गाली-गलौज व नजायज रूप से हाजत में बंद रखने को लेकर सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया है, जिसमें मीनापुर थानाध्यक्ष मिथलेश झा, दरोगा राजेश्वर प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:07 PM

मीनापुर थानाध्यक्ष व अन्य पर न्यायालय में मामला दर्जगाली-गलौज व नाजायज हिरासत में रखने का लगा हैं आरोप संवाददाता, मुजफ्फरपुरहथौड़ी थाना क्षेत्र के बलुआहा निवासी शोभा देवी ने गाली-गलौज व नजायज रूप से हाजत में बंद रखने को लेकर सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया है, जिसमें मीनापुर थानाध्यक्ष मिथलेश झा, दरोगा राजेश्वर प्रसाद राय एवं मीनापुर थाना क्षेत्र के मनिकपुर निवासी राजनंदन सहनी व संतोष सहनी को आरोपी बनाया है. न्यायालय ने मामले को सुनवाई पर रखा है. वादनी शाेभा देवी ने आरोप लगाया है कि मायके मीनापुर थाना क्षेत्र के मनिकपुर में है. मायके से इसी साल 13 अक्टूबर को अनाज लेकर टेंपो से अपनी बहन काल्पनिक नाम सजनी कुमारी (16) के साथ अपने घर लौट रही थी. जब मीनापुर प्रखंड कार्यालय के पास पहुंची, तो आरोपी राजनंदन सहनी, संतोष सहनी ने टेंपों को घेर लिया़ इसके बाद फोन कर आरोपी दरोगा राजेश्वर प्रसाद राय को बुला लिया. दारोगा ने आते ही गाली गलौज करते हुए टेंपो सहित उलन लोगों को थाना ले गए़ उन लोगों को हाजत में बंद कर टेंपों पर लदा अनाज उतार लिया़ आरोपित दारोगा बाप भाई को हाजिर करने को कहा. रात्रि में दरोगा मेरी बहन के साथ गलत हरकत करने लगे. इसी क्रम में वह किसी किसी तरह इसकी सूचना अपने मायके वालों को दी़ सूचना मिलने पर मायके पर वाले आये, जिसे आरोपी थानाध्यक्ष मिथलेश झा ने डांटकर भगा दिया. इसके बाद मेरे ससुराल वाले आये और काफी मन्नत के बाद आठ बजे रात्रि में आरोपी थानाध्यक्ष ने हम दोनों बहनों को थाने से मुक्त किया.

Next Article

Exit mobile version