-राणी सती मंदिर में भक्तों ने मनाया मंगसीर वदी नवमी महोत्सव
मुजफ्फरपुर.
राणी सती मंदिर में मंगसीर वदी नवमी महोत्सव आयोजित हुआ. यह दिवस दादी के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. मंदिर में सुबह छह बजे मंगला आरती से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद जात पाटा हुआ. दोपहर में महिलाओं के द्वारा संगीतमय मंगलपाठ किया गया. मंगल पाठ पटना से आयी आस्था व मोहिनी बंसल ने भजनों की प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय कर दिया.दादी धाम दादी जयकारा से गुंजायमान हो गया. इसके बाद छप्पन भोग, दीप शृंगार व फूलों का शृंगार किया गया. शाम में संध्या आरती की गयी. फिर रात्रि में दोनों गायिका के द्वारा भजन कीर्तन किया गया. महाप्रसाद बंटा, जयकारे से गूंजता रहा परिसरइसके बाद महाप्रसाद बांटा गया. मंदिर को फूल, फल, लाइट व बैलून से सजाया गया था. काफी संख्या में भक्तों के द्वारा दादी का जयकारा लगाया गया. इस मौके पर कार्यक्रम मंदिर ट्रस्ट बोर्ड व प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी की देख रेख में हुआ. इस मौके पर आनंद केजरीवाल, रतन तुलस्यान, सौरव केडिया, रमेश चौधरी, प्रभात बंका, प्रकाश केजरीवाल, राजेश तुलस्यान, निरंजन तुलस्यान, नितिन ढंढारिया, प्रदीप तुलस्यान, कैलाश ढंढारिया, शशि तुलस्यान, विनोद भरतिया, आलोक सांगनेरिया, मनीष अग्रवाल, श्याम सर्राफ, समीर तुलस्यान, जयप्रकाश सर्राफ, मीडिया प्रभारी आलोक केजरीवाल व प्रदीप तुलस्यान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है