पुलिस ने किया पस्टिल बरामद

पुलिस ने किया पिस्टल बरामदमुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के पताही रुप में छापेमारी कर सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने सीटू पासवान के घर से एक पिस्टल बरामद किया है. हालांकि, सीटू पासवान व उसके साथी छापेमारी से पहले फरार हो गये. उनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमरी की जा रही है. थानाध्यक्ष वेदाननद मिश्र ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 10:12 PM

पुलिस ने किया पिस्टल बरामदमुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के पताही रुप में छापेमारी कर सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने सीटू पासवान के घर से एक पिस्टल बरामद किया है. हालांकि, सीटू पासवान व उसके साथी छापेमारी से पहले फरार हो गये. उनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमरी की जा रही है. थानाध्यक्ष वेदाननद मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की पताही रूप में सीटू पासवान के दरवाजे पर बैठ कर कुछ लोग शराब पी रहे है. वे सभी संदिग्ध की सूची में शामिल है. सूचना मिलने पर वेदानंद मिश्र व पुलिस अवर निरीक्षक घनंजय कुमार समेत पुलिस बल के साथ छापेमारी की गयी. हालांकि, छापेमारी को पहले सभी वहां से फरार हो गये थे. लेकिन जहां सभी बैठ कर शराब पी रहे थे. वहां एक पिस्टल तकिया के नीचे रखा हुआ था. पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर सभी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version