वेतन नर्धिारण में वसूली नहीं रुकी तो करेंगे आंदोलन

वेतन निर्धारण में वसूली नहीं रुकी तो करेंगे आंदोलन -प्राथमिक शिक्षक संघ ने की बैठक, डीपीओ को दिया ज्ञापन -कैंप लगाकर निर्धारण व सेवा पुस्तिका संधारण की मांग संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट ने गुरुवार को डीपीओ स्थापना को प्रतिवेदन देकर वेतन निर्धारण में बिचौलियों द्वारा अवैध तरीके से वसूली का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:58 PM

वेतन निर्धारण में वसूली नहीं रुकी तो करेंगे आंदोलन -प्राथमिक शिक्षक संघ ने की बैठक, डीपीओ को दिया ज्ञापन -कैंप लगाकर निर्धारण व सेवा पुस्तिका संधारण की मांग संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट ने गुरुवार को डीपीओ स्थापना को प्रतिवेदन देकर वेतन निर्धारण में बिचौलियों द्वारा अवैध तरीके से वसूली का अारोप लगाया है. मांग की है कि दोषियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये. साथ ही प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर वेतन निर्धारण व सेवा पुस्तिका का संधारण कराया जाये. इससे पहले संघ की बैठक सदर अस्पताल रोड स्थित संघ भवन में हुई. जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि बिहार सरकार के निर्देश के क्रम में शिक्षकों का वेतन निर्धारण कर भुगतान दुर्गा पूजा से पहले किया जाना है. इसके विपरीत जिले के सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों पर वेतन निर्धारण के नाम पर नियोजित शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है. वेतन निर्धारण व सेवा पुस्तिका संधारण के नाम पर बिचौलियों द्वारा पैसे की उगाही की जा रही है. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी कार्यालय के बदले अपने आवास पर ही वेतन निर्धारण करा रहे हैं. शिक्षक नेता सैयद अली इमाम व श्रीकांत राय ने कहा कि किसी भी प्रखंड संसाधन केंद्र पर विभाग द्वारा गठित कमेटी काम नहीं कर रही है. इससे शिक्षक आर्थिक एवं मानसिक रूप से शोषण का शिकार हो रहे हैं. बीआरसी केंद्र पर कैंप लगाकर प्रक्रिया पूरी करने की मांग की. डीपीओ स्थापना को प्रतिवेदन देकर शिक्षक नेताओं ने चेतावनी दी कि एक सप्ताह में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इस मौके पर अशोक कुमार, नौशाद आलम, प्रियदर्शी कुमार, दिनेश रजक, मोहम्मद गुफरान, अमल कुमार, राजेश कुमार राय, विनय द्विवेदी, मनोज यादव, पंकज कुमार, श्यामनंदन किशोर, सुबोध कुमार, मुकेश कुमार, संजीत कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version