मतदाता जागरूकता रैली निकाली
मतदाता जागरूकता रैली निकाली मुजफ्फरपुर. रामदयालु सिंह महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से गुरुवार को बिहार विधान सभा चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने रैली को रवाना करते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव राष्ट्र के लिए महापर्व है. इसमें 18 वर्ष के […]
मतदाता जागरूकता रैली निकाली मुजफ्फरपुर. रामदयालु सिंह महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से गुरुवार को बिहार विधान सभा चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने रैली को रवाना करते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव राष्ट्र के लिए महापर्व है. इसमें 18 वर्ष के ऊपर के सभी नागरिकों को भाग लेना चाहिए. तभी हमारा लेाकतंत्र मजबूत होगा. वरिष्ठ शिक्षक डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्वयंसेवकों को अपनी महति भूमिका का निर्वाह करनी चाहिए. रैली का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एमएन रजवी ने किया. रैली में स्वयंसेवकों ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. इस दौरान चंदन, प्रेम रंजन, शिल्पी, संजय, रश्मि, सौम्या, रजा, आशुतोष, राहुल, मो शाहिद, बिंदू आदि थे.