profilePicture

एक हजार लीटर स्पिरिट बरामद

एक हजार लीटर स्पिरिट बरामदमनियारी. मधौल गांव के चौर मे स्थित ईंट भट्ठा के पास से पिकअप वैन (बीआर06एम 4765) पर लदा एक हजार लीटर स्पिरिट जब्त किया. इस दौरान चालक व कारोबारी भागने में सफल रहा. इस मामले में अज्ञात कारोबारी पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.बताया जाता है कि पुलिस को सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 9:21 PM

एक हजार लीटर स्पिरिट बरामदमनियारी. मधौल गांव के चौर मे स्थित ईंट भट्ठा के पास से पिकअप वैन (बीआर06एम 4765) पर लदा एक हजार लीटर स्पिरिट जब्त किया. इस दौरान चालक व कारोबारी भागने में सफल रहा. इस मामले में अज्ञात कारोबारी पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मधौल चौर में पिकअप वैन पर स्पिरिट लोड किया जा रहा है. इसके एसआई श्रीराम तिवारी के नेतृत्व में छापामारी की गयी. पिकअप पर पांच ड्राम स्पिरिट लदा था. इस दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था. पुलिस पिकअप को जब्त कर थाने ले आयी.एसआई अमित कुमार ने बताया कि इस मामले मे एसआई श्रीराम तिवारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version