वेतन नर्धिारण: साक्ष्य सहित दें वसूली की सूचना

वेतन निर्धारण: साक्ष्य सहित दें वसूली की सूचना मुजफ्फरपुर. वेतन निर्धारण व सेवा पुस्तिका अद्यतन करने के मामले में बिचौलियों व बाहरी लोगों द्वारा विभागीय लोगों की मिली-भगत से अवैध वसूली की सूचना को विभाग ने गंभीरता से लिया है. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर किसी नियोजित शिक्षक से वेतन निर्धारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 10:26 PM

वेतन निर्धारण: साक्ष्य सहित दें वसूली की सूचना मुजफ्फरपुर. वेतन निर्धारण व सेवा पुस्तिका अद्यतन करने के मामले में बिचौलियों व बाहरी लोगों द्वारा विभागीय लोगों की मिली-भगत से अवैध वसूली की सूचना को विभाग ने गंभीरता से लिया है. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर किसी नियोजित शिक्षक से वेतन निर्धारण या सेवा पुस्तिका अद्यतन के नाम पर कोई पैसे की मांग करता है, तो उसके खिलाफ साक्ष्य सहित उन्हें जानकारी दें. संबंधित कर्मचारी या बाहरी व्यक्ति के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि वेतन निर्धारण प्रक्रिया अभी रफ्तार भी नहीं पकड़ सकी है, जबकि विभिन्न शिक्षक गुटों ने अवैध वसूली के आरोप लगाने शुरू कर दिये हैं. डीपीओ ने इस संबंध में सभी संगठनों को भी पत्र भेजने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version