दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक
दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठकमुजफ्फरपुर.नगर थान में दशहरा, मुहर्रम के साथ ही विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर नगर डीएसपी आशीष आनंद, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार व महिला थानाध्यक्ष मंजू सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई़, जिसमें कई बिंदुओं पर निर्णय लिया गया. समिति के […]
दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठकमुजफ्फरपुर.नगर थान में दशहरा, मुहर्रम के साथ ही विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर नगर डीएसपी आशीष आनंद, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार व महिला थानाध्यक्ष मंजू सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई़, जिसमें कई बिंदुओं पर निर्णय लिया गया. समिति के सदस्यों ने पुलिस को अपना सहयोग देने की बात कही. समिति की बैठक में तय हुआ कि 10 बजे रात्रि तक ही मूर्ति विसजर्न करनी है. दस बजे रात्रि के बाद लाउटस्पीकर नहीं बजाना है. इसके साथ ही जो मुहर्रम का जुलूस निकाली जायेगी, वह लाईसेंसी जुसूस के साथ रहेंगे और अनुज्ञप्ति को अपने पास रखेंगे. पुलिस के मांगने पर उसे पेश करेंगे. इसके साथ ही जुलूस में शीशा आग वाहन व खतरनाक खेलों का प्रयोग नहीं करेंगे. जुलूस में शामिल लोग घातक हथियार लेकर नही चलेंगे. बैठक जुलूस सार्वजनिक स्थान मंदिर, मसजिद, स्कूल एवं अस्पताल के सामने शांतिपूर्वक ढंग से गुजरेगी. जुलूस व विसजर्न के दौरान लोगों द्वारा नारेबाजी नही की जायेगी. बैठक में शांति समिति में संजय केजरीवाल, रेयाज अंसारी, प्रभात कुमार, विजय कुमार, शीतल गुप्ता व टूल्लू राय समेत सभी लोग शामिल थे.