अनिल ही हुए लोजपा प्रत्याशी, बेबी जायेगी हाई कोर्ट
मुजफ्फरपुर. नामांकन पत्र के जांच के क्रम में बोचहां विधान सभा क्षेत्र से अनिल कुमार साधु को लोजपा का प्रत्याशी माना गया. लोजपा के सिंबल लेकर पहले नामांकन कर चुकी बेबी कुमारी को लोजपा प्रत्याशी नहीं माना गया. बेबी हाईकोर्ट के वकील गिरीश कुमार झा को लेकर निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष पहुंच कर अपना पक्ष […]
मुजफ्फरपुर. नामांकन पत्र के जांच के क्रम में बोचहां विधान सभा क्षेत्र से अनिल कुमार साधु को लोजपा का प्रत्याशी माना गया. लोजपा के सिंबल लेकर पहले नामांकन कर चुकी बेबी कुमारी को लोजपा प्रत्याशी नहीं माना गया.
बेबी हाईकोर्ट के वकील गिरीश कुमार झा को लेकर निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष पहुंच कर अपना पक्ष प्रस्तुत करते हुए लोजपा का सही प्रत्याशी स्वयं को बताया. लेकिन उनके दावे को खारिज कर दिया गया. बेबी ने बताया कि वे इस फैसला के विरुद्ध हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपना पक्ष रखेंगी. इसके लिये उन्होंने निर्वाचित पदाधिकारी से ऑडरसीप की मांग की है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धमेंद्र सिंह के नजदीक भी अपने वकील के माध्यम से पक्ष रखा है.