इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 2.50 लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर : शहर में चोरों का आतंक कम नहीं हो रहा है. चोर मेन रोड में स्थित दुकानों को भी अपना निशाना बना रहे हैं. शुक्रवार की रात काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग चौक के समीप इलेक्ट्रॉनिक दुकार का शटर तोड़ कर 20 हजार नकद समेत 2.50 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 6:52 PM

मुजफ्फरपुर : शहर में चोरों का आतंक कम नहीं हो रहा है. चोर मेन रोड में स्थित दुकानों को भी अपना निशाना बना रहे हैं. शुक्रवार की रात काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग चौक के समीप इलेक्ट्रॉनिक दुकार का शटर तोड़ कर 20 हजार नकद समेत 2.50 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. चोर दुकान से एलसीडी टीवी समेत आरो भी ले गये. इस मामले में दुकान के मालिक जितेंद्र कुमार ने स्थानीय थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

श्री कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात चोरों ने दुकान का शटर काट कर नकद समेत ढाई लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शटर कटा देख उन्हें फोन पर जानकारी दी. इसके बाद वे दुकान पर पहुंचे तथा दुकान के अंदर जा कर देखा तो सभी सामान गायब थे. दुकान से 17 एलसीडी, चार आरो व चार गुफर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर ली गयी. उन्होंने बताया कि इस बाबत स्थानीय थाना को सूचित कर दिया गया है. इधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version