पर्यावरण जागरुकता का संदेश देने पाकस्तिान जायेगा रतन

पर्यावरण जागरुकता का संदेश देने पाकिस्तान जायेगा रतनरतन ने 49 हजार किमी की साइकिल यात्रा कर लिमका बुक में दर्ज कराया है नाममुजफ्फरपुर : भारत पाकिस्तान के आपसी रिश्तों को सुधारने व पर्यावरण जागरुकता का संदेश देने के लिए शहर का रतन रंजन साइकिल से पाकिस्तान जाना चाहता है. इसके लिए उसने राष्ट्रपति व प्रदूषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 11:10 PM

पर्यावरण जागरुकता का संदेश देने पाकिस्तान जायेगा रतनरतन ने 49 हजार किमी की साइकिल यात्रा कर लिमका बुक में दर्ज कराया है नाममुजफ्फरपुर : भारत पाकिस्तान के आपसी रिश्तों को सुधारने व पर्यावरण जागरुकता का संदेश देने के लिए शहर का रतन रंजन साइकिल से पाकिस्तान जाना चाहता है. इसके लिए उसने राष्ट्रपति व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पत्र लिखा है. प्रदूषण बोर्ड से उसका पत्र विदेश मंत्रालय को भेज दिया गया है. इसकी सूचना रतन को दी गयी है. रतन ने कहा कि उसकी इच्छा पर्यावरण जागरूकता के लिए साइकिल से भारत सहित दूसरे देशों के भ्रमण की है. जानकारी हो कि रतन ने 21 वर्ष की उम्र में पिछले वर्ष साइकिल से पूरे देश का भ्रमण कर लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था. रतन ने साइकिल से 49 हजार किमी की यात्रा 153 दिनों में पूरी की थी. इस यात्रा के दौरान उसने साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ का नारा दिया था. उसके बाद उसने दो बार दिल्ली व मुंबई की यात्रा भी साइकिल से की थी. रतन का कहना है कि सरकार यदि सहयोग करे तो वे एक मुहिम के तहत पर्यावरण बचाने का संदेश जन-जन तक फैलायेंगे

Next Article

Exit mobile version