profilePicture

अंचल दो के सफाई इंस्पेक्टर से जवाब-तलब

अंचल दो के सफाई इंस्पेक्टर से जवाब-तलब – कलेक्ट्रेट व आसपास नहीं हुई सफाई- आज शहर में मौजूद रहेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त – डीएम ने दिया था सफाई का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुख्य चुनाव आयुक्त की आगमन को लेकर कलेक्ट्रेट, कमिश्नरी, कोर्ट कैंपस व उसके आस-पास के स्थानों पर साफ-सफाई को लेकर नगर आयुक्त ने सख्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 8:22 PM

अंचल दो के सफाई इंस्पेक्टर से जवाब-तलब – कलेक्ट्रेट व आसपास नहीं हुई सफाई- आज शहर में मौजूद रहेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त – डीएम ने दिया था सफाई का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुख्य चुनाव आयुक्त की आगमन को लेकर कलेक्ट्रेट, कमिश्नरी, कोर्ट कैंपस व उसके आस-पास के स्थानों पर साफ-सफाई को लेकर नगर आयुक्त ने सख्त निर्देश दिया था, लेकिन इन स्थानों पर सफाई नहीं हुई. इसको लेकर नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने अंचल दो के सफाई इंस्पेक्टर राम बिहारी राम से जवाब-तलब किया है. साथ ही इन क्षेत्रों की सफाई कराने का निर्देश दिया है. शहर में सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ नसीम जैदी समेत आसपास जिलों के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इसके लिए डीएम धर्मेंद्र सिंह ने नगर आयुक्त को कलेक्ट्रेट, कमिश्नरी, कोर्ट कैंपस व उसके आसपास सफाई कराने का निर्देश दिया था. नगर आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार मिश्र व सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा के नेतृत्व में इसके लिए कमेटी का गठन किया. इसमें अचंल दो के सिपाही इंस्पेक्टर राम बिहारी राम को सफाई की जिम्मेदारी दी गयी थी. लेकिन राम बिहारी राम ने सफाई व्यवस्था के नाम पर लापरवाही बरती.

Next Article

Exit mobile version