एन डी ए और महागठबंधन के लोगो ंने बिहार की जनता को ठगा है-शंकर महतो
एन डी ए और महागठबंधन के लोगो ंने बिहार की जनता को ठगा है-शंकर महतोमोतीपुर के मंसुरपुर में बसपा का विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजितप्रतिनिधि,मोतीपुर-रविवार केा मोतीपुर के मंसुरपुर मे बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी नेताअेंा ने हुॅकार भरी़ पार्टी के प्रदेश महासचिव सह वैशाली से लोक सभा का उम्मीदवार रह चुके शंकर […]
एन डी ए और महागठबंधन के लोगो ंने बिहार की जनता को ठगा है-शंकर महतोमोतीपुर के मंसुरपुर में बसपा का विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजितप्रतिनिधि,मोतीपुर-रविवार केा मोतीपुर के मंसुरपुर मे बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी नेताअेंा ने हुॅकार भरी़ पार्टी के प्रदेश महासचिव सह वैशाली से लोक सभा का उम्मीदवार रह चुके शंकर महतो ने कहा कि बरूराज हंी नहंी समूचे बिहार में अति पिछड़ा, पिछड़ा, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक बसपा के साथ हैं़क कार्यकर्ताओं केा संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एन डी ए और महागठबंधन के लोगो ंने बिहार की जनता को ठगने का काम किया है़ दोनांे गठबंधन जात पात और धर्म के नाम पर राजनीति कर लेागो ंको बरगलाने का काम कर रहे हैं़ बसपा सर्वजन सुखाए,सर्वजन हिताए की नीति पर चलने वाली पार्टी है़ इस बार के विधान सभा चुनाव में बरूराज से बसपा प्रत्याशि की जीत होगी़ सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल शाही ने कहा कि बरूराज की जनता दो परिवारो के बीच फॅसकर रह गई है़ मोतीपुर की बंद चीनी मिल को खोलने की चिंता किसी को नहंी है़ जनता महॅगाई और बेरोजगारी में पिस रही है़ उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन मे उपस्थित कार्यकर्ताओ ंसे बरूराज के विकास के लिए बसपा प्रत्याशि नजमुल होदा को जीताने की अपिल की़ प्रत्याशि नजमुल होदा ने लोगों से बरूराज के विकास के लिए एक मौका देने का अनुरोध किया़ उन्होने कार्यकर्ताओ ंसे मोतीपुर चीनी मिल के मैदान में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आान किया़ इसके पूर्व चुनाव प्रधान कार्यालय का उद्घाटन बरूराज निवासी गोपाल शाही ने किया़क कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष संतलाल राम, संचालन अब्दुल अहद अली ने किया़क कार्यक्रम केा गोपाल शाही, दामोदर ठाकुर, टुनटुन शाही, बद्री महतो निरज, अब्दुल रसीद, जिप सदस्य रजाउल्लाह, सोहन महतो, सुलेमान अंसारी, राजीव कुमार चौधरी, श्यामदेव राम, लालबाबू राय, मो शाहबजादा हुसेैन, बाघा सिंह, रामाशीष राम, रामचन्द्र पासवान, चन्देश्वर प्रसाद साह, पैक्स अध्यक्ष विष्णु राय, महेन्द्र राम सहित अन्य लेागे ंने संबोधित किया़