सहायक शक्षिक के दरजे को पहुंचे हाइकोर्ट

सहायक शिक्षक के दरजे को पहुंचे हाइकोर्ट -टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने दाखिल किया वाद संवाददाता, मुजफ्फरपुर टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने टीइटी-एसटीइटी शिक्षकों के हक की लड़ाई में बड़ा कदम उठाया है. संघ के जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल झा ने बताया कि सहायक शिक्षक का दरजा व पूर्ण वेतनमान संघर्ष के क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 2:01 AM

सहायक शिक्षक के दरजे को पहुंचे हाइकोर्ट -टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने दाखिल किया वाद संवाददाता, मुजफ्फरपुर टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने टीइटी-एसटीइटी शिक्षकों के हक की लड़ाई में बड़ा कदम उठाया है. संघ के जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल झा ने बताया कि सहायक शिक्षक का दरजा व पूर्ण वेतनमान संघर्ष के क्रम में संगठन पटना हाइकोर्ट में पहुंचा है. प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक के नेतृत्व में प्रदेश इकाई ने वरिष्ठ वकील दीनू कुमार के सहयोग से वाद दाखिल किया है. नवरात्र के बाद इस मामले में पहली सुनवाई होगी. जिला सोशल मीडिया प्रभारी कार्तिकेय कुमार ने बताया कि प्रशिक्षित टीइटी शिक्षक, जो आरटीइ व एनसीटीइ के सभी मापदंडों को पूरा करते हैं, उनको सहायक शिक्षक का दरजा व नियुक्ति तिथि से दो साल तक ग्रेड पे से वंचित कर देना और साथ ही अप्रशिक्षित टीइटी शिक्षकों को तीन साल के अंदर प्रशिक्षण के बाद ग्रेड पे लागू करने की शर्त के कारण संगठन कोर्ट में जाने को विवश हुआ है. कहा कि सरकार सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को तीन साल के अंदर प्रशिक्षित करने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं कर रही है. जिला प्रवक्ता आचार्य रवि ने राज्य कमेटी के निर्णय का स्वागत किया और सभी को अपने हक की लड़ाई में साथ रहने का आह्वान किया.

Next Article

Exit mobile version