तीन साहत्यिकारों को किया गया सम्मानित

तीन साहित्यकारों को किया गया सम्मानितमुजफ्फरपुर. महाकवि रमण की 99 वीं जयंती के अवसर पर साहित्यिक संस्था संकेत के तत्वावधान में महाकवि रमण शिखर सम्मान समारोह का आयोजन चितरंजन सिन्हा कनक की अध्यक्षता में किया गया़ कार्यक्रम में डॉ रामप्रवेश सिंह, कवि शभू प्रसाद सिन्हा एवं डॉ रामेश्वर प्रसाद को महाकवि रमण शिखर सम्मान से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 2:01 AM

तीन साहित्यकारों को किया गया सम्मानितमुजफ्फरपुर. महाकवि रमण की 99 वीं जयंती के अवसर पर साहित्यिक संस्था संकेत के तत्वावधान में महाकवि रमण शिखर सम्मान समारोह का आयोजन चितरंजन सिन्हा कनक की अध्यक्षता में किया गया़ कार्यक्रम में डॉ रामप्रवेश सिंह, कवि शभू प्रसाद सिन्हा एवं डॉ रामेश्वर प्रसाद को महाकवि रमण शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया़ इस अवसर पर संकेत के अध्यक्ष चितरंजन सिन्हा कनक ने कहा कि महाकवि रमण वेदना और पीड़ा के कवि थे़ इनका साहित्य आज भी प्रेरणा का श्रोत है़ अमरनाथ मेहरोत्रा ने कहा कि महाकवि रमण के गीतों का संग्रह अपने समय का ख्याति प्राप्त संग्रह है़ उद्घाटनकर्ता विष्ष्णुकांत झा ने रमण साहित्य को राष्ट्रीय धरोहर बताया़ समारोह में निर्णय लिया गया कि वर्ष 2016 में उनके शताब्दी समारोह में महाकवि रमण का मूल्यांकन नाम से स्मृति ग्रंथ प्रकाशित किया जाएगा़ कार्यक्रम में काशीनाथ वर्मा, रामतपन सिंह, रत्नाकर झा, डाॅ ओंकार प्र. सिंह, अमिताभ वर्मा, अंजनी कुमार, सत्य नारायण श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार, हरिनारायण गुप्त, सुरेन्द्र राय आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version