अहियापुर से जियालाल चौक तक निकाला मौन जुलूस
मुजफ्फरपुर. अहियापुर से जियालाल राय चौक तक सड़क व नाला निर्माण कराने को लेकर स्थानीय लोगों ने मौन जुलूस निकाला़ जुलूस में शामिल लोग अपने हाथ में बैनर और पोस्टर लिए हुए थे़ जिस पर लिखा था, सड़क व नाला नहीं तो वोट नहीं. बता दें कि अहियापुर से जियालाल राय चौक तक सड़क गड्डे […]
मुजफ्फरपुर. अहियापुर से जियालाल राय चौक तक सड़क व नाला निर्माण कराने को लेकर स्थानीय लोगों ने मौन जुलूस निकाला़ जुलूस में शामिल लोग अपने हाथ में बैनर और पोस्टर लिए हुए थे़ जिस पर लिखा था, सड़क व नाला नहीं तो वोट नहीं.
बता दें कि अहियापुर से जियालाल राय चौक तक सड़क गड्डे में तब्दील हो चुकी है़ पानी की निकासी के लिए नाला भी नहीं है़ सड़क और नाले की समस्या से जूझ रहे लोगों ने मौन जुलूस के माध्यम से अपनी पीड़ा व्यक्त की़