नशेड़ी ने किया हंगामा, गार्डों ने पीटा
नशेड़ी ने किया हंगामा, गार्डों ने पीटाएसकेएमसीएच के वार्ड नंबर-तीन की घटनासंवाददाता, मुजफ्फरपुरसोमवार को एसकेएमसीएच में नशेड़ी ने जमकर हंगामा किया. डाॅक्टर, वार्ड इंचार्ज व वार्ड में तैनात अन्य कर्मचारियों को भी उसके कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. हंगामा से एसकेएमसीएच में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा़ इसकी जानकारी जब वार्ड की […]
नशेड़ी ने किया हंगामा, गार्डों ने पीटाएसकेएमसीएच के वार्ड नंबर-तीन की घटनासंवाददाता, मुजफ्फरपुरसोमवार को एसकेएमसीएच में नशेड़ी ने जमकर हंगामा किया. डाॅक्टर, वार्ड इंचार्ज व वार्ड में तैनात अन्य कर्मचारियों को भी उसके कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. हंगामा से एसकेएमसीएच में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा़ इसकी जानकारी जब वार्ड की सुरक्षा में लगे गार्डों को मिली, तो उन्होंने नशेड़ी को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. फिर उनकी जमकर धुनाई कर दी. एसकेएमसीएच के वार्ड नंबर-तीन में दोपहर एक बजे के करीब नशेड़ी ने वार्ड में तैनात डाॅक्टर व कर्मचारियों को अपशब्द कहना शुरू किया. इसका विरोध कुछ मरीजों ने किया. इसके बाद भी उसका उत्पात बंद नहीं हुआ. किसी मरीज के परिजन ने इसकी सूचना गार्ड को दी़ सूचना के बाद गार्डों ने किसी तरह उसे वार्ड के बाहर निकाला़ इसके बाद उसकी पिटाई कर दी.