वर्षा जल संरक्षण के लिए बना हौज हाउस बेकार

वर्षा जल संरक्षण के लिए बना हौज हाउस बेकार-एक लाख 97 हजार रुपये बरबाद -एक बूंद पानी नहीं पहुंच पा रहा हौज हाउस मेंसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजल संरक्षण के लिए प्रधान डाक घर में हौज हाउस का निर्माण कराया गया. लेकिन एक बूंद भी वर्षा का पानी हौज हाउस तक नहीं पहुंच पा रहा है. प्रधान डाकघर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 7:28 PM

वर्षा जल संरक्षण के लिए बना हौज हाउस बेकार-एक लाख 97 हजार रुपये बरबाद -एक बूंद पानी नहीं पहुंच पा रहा हौज हाउस मेंसंवाददाता, मुजफ्फरपुरजल संरक्षण के लिए प्रधान डाक घर में हौज हाउस का निर्माण कराया गया. लेकिन एक बूंद भी वर्षा का पानी हौज हाउस तक नहीं पहुंच पा रहा है. प्रधान डाकघर में एक लाख 97 हजार रुपये खर्च कर हौज हाउस का निर्माण कराया गया. हौज हाउस में बरसात का पानी एकत्रित करने की प्राथमिकता थी, लेकिन सरकार का यह सपना साकार नहीं हो सका. हौज हाउस ऐसे जगह बना दिया गया, जहां वर्षा का पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इस कारण बरसात में भी हौज हाउस नहीं भर सका. निर्माण के समय विभाग के कुछ कर्मचारियों ने इसका विरोध भी किया था, लेकिन उनकी बातों को नजर अंदाज कर मनमाने तरीके से हौज हाउस का निर्माण करा दिया गया. अब स्थिति ऐसी है कि हौज हाउस में एक बूंद भी पानी जमा नहीं है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जून 2015 को अपने मन की बात में वर्षा के जल सरंक्षण करने की बात कही थी. इसके बाद ही सभी प्रधान डाकघरों में पानी को बचाने की मुहिम शुरू हुई. पहले लगा प्रयास सार्थक रहेगा, पर ऐसा नहीं हो सका. पैसे की बर्बादी होने के साथ ही जल संरक्षण का यह फार्मूला भी फेल हो गया.